Saturday, 24 May 2014

पूर्व सांसद श्योपत सिंह स्मारक की बाउंड्री तोडऩे पर हुआ विवाद

नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को पूर्व सांसद श्योपत सिंह स्मारक की बाउंड्री को ध्वस्त कर देने से विवाद उपज गया। माकपा कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में कलेक्टर से मुलाकात कर रोष जताया। डीवाईएफआई प्रदेशाध्यक्ष रघुवीर वर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट की ओर से सड़क सीमा में आने वाले अतिक्रमण हटाने के आदेश हैं। इन आदेशों की आड़ में पूर्व सांसद श्योपत सिंह स्मारक की दीवार को तोड़ अस्तित्व मिटाने का प्रयास किया गया। स्मारक स्थल पर स्थित प्रतिमा से भी छेड़छाड़ की गई। गुपचुप हुई इस कार्रवाई की खबर पाकर माकपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो नगर परिषद दस्ता वहां से दुर्गा कॉलोनी के लिए रवाना हो गया। इसके बाद माकपा कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया और दर्जनों कार्यकर्ता इक_े होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। माकपा नेता रामेश्वर वर्मा, रघुवीर वर्मा, बहादुर सिंह, उस्नाक खां, जगजीत जग्गी, सुरेंद्र शर्मा आदि ने कलेक्टर से मुलाकात कर रोष व्यक्त किया। माकपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि गत माह हुई वार्ता में नगर परिषद आयुक्त ने शहर के किसी भी पार्क व चौक को नहीं तोडऩे का आश्वासन दिया था, लेकिन गुपचुप तरीके से केवल श्योपत सिंह स्मारक ध्वस्त करने की कोशिश निंदनीय है। माकपा सचिव रामेश्वर वर्मा ने बताया कि पूर्व सांसद श्योपत सिंह स्मारक स्थल की बाउंड्री ध्वस्त करने के विरोध में सभी मजदूर संगठन शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे। सुबह 11 बजे माकपा व मजदूर संगठनों की ओर से नगर परिषद पर प्रदर्शन कर आयुक्त का घेराव किया जाएगा। इसके तहत अनाज मंडी पल्लेदार व लोड-अनलोड यूनियन भी हड़ताल पर रहने से अनाज मंडियों में काम बंद रहेगा। हनुमानगढ़.टाउन में प्रेम नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाती जेसीबी। हनुमानगढ़. विरोध में कलेक्टर के चैंबर के सामने घेराव करके बैठे माकपा कार्यकर्ता। टाउन के प्रेमनगर, अस्पताल रोड व जंक्शन में दुर्गा कॉलोनी में हटाए कब्जे हनुमानगढ़. पूर्व सांसद शोपत सिंह के स्मारक स्थल की तोड़ी गई बाउंड्री। :नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत की कार्रवाई :माकपा कार्यकर्ताओं ने जताया रोष :सभी मजदूर संगठन आज रहेंगे हड़ताल पर :आयुक्त का करेंगे घेराव

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%a6-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%b8/

No comments:

Post a Comment