Wednesday, 28 May 2014

घूसखोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ चालान पेश

घूसखोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ चालान पेश हनुमानगढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने घूसखोरी के मामले में मंगलवार को एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों के खिलाफ एसीबी कोर्ट श्रीगंगानगर में चालान पेश किया। इसके तहत दो वर्ष पहले एसीबी टीम ने जिले के भादरा थाने में कार्रवाई की थी। ब्यूरो के एएसपी सहीराम ने बताया कि 25 मई-12 को भादरा सीआई अहमद शरीफ, उसकी बुआ शकीला पुत्री इस्माइल खान निवासी सुजानगढ़, हेड कांस्टेबल कैलाश मीणा व बिचौलिए भूपसिंह चाहर निवासी खचवाना को एसीबी ने आठ हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। रिश्वत रकम गंाव थिराना निवासी बलवीर स्वामी से उसके जिप्सम से भरे ट्रकों को नहीं रोकने के एवज में ली गई थी। इस मामले में सीआई अहमद शरीफ के खिलाफ राज्य सरकार से अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलने के कारण शेष तीनों आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया गया है।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%98%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b2/

No comments:

Post a Comment