Saturday 31 May 2014

Why BET when you can SET??

Gambling is a serious problem as far as any society is concerned, be it oriental or western. In India, from

Read more on this page http://rj31force.com/single-tip/?singtip=Why BET when you can SET??

Cylinders ki delivery ka sahi time fix nahi hone ki wajah se, logo ko pareshani ho rahi hai, sahar me gas agenci me ja kar logo ko cylinder lane padte hai

Cylinders ki delivery ka sahi time fix nahi hone ki wajah se, logo ko pareshani ho rahi hai, sahar me gas agenci me ja kar logo ko cylinder lane padte hai.

http://rj31force.com/faq/cylinders-ki-delivery-ka-sahi-time-fix-nahi-hone-ki-wajah-se-logo-ko-pareshani-ho-rahi-hai-sahar-me-gas-agenci-me-ja-kar-logo-ko-cylinder-lane-padte-hai/

Friday 30 May 2014

Sabhi guards ko moniter karne ke liye ek team bnayi jaye, jo sabhi gaurds ko duaty time par ja kar check kare ki wo sahi se duaty kar rahe h ya nahi. isse kafi had tak chori hone se bacha ja sakta hai.

Sabhi guards ko moniter karne ke liye ek team bnayi jaye, jo sabhi gaurds ko duaty time par ja kar check kare ki wo sahi se duaty kar rahe h ya nahi. isse kafi had tak chori hone se bacha ja sakta hai.

http://rj31force.com/sug/sabhi-guards-ko/

शहर का कचरा उठाने में लाखों की गड़बड़ी

शहर का कचरा उठाने में लाखों रुपयों की गड़बड़ी की जा रही है। इसका प्रमाण यह है कि कचरे के साथ मलबा परिवहन करके भुगतान उठाया जा रहा है। यह इसलिए हो रहा है, क्योंकि मलबा ट्राली में भरना भी आसान है और इसका वजन कचरे से अधिक होता है। जिला मुख्यालय पर अप्रैल 2014 से कचरा परिवहन के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत चंड़ीगढ़ की तर्ज पर कचरा परिवहन के बाद कचरे के वजन के हिसाब से ठेकेदार को भुगतान देना तय किया गया। इसमें प्रति टन के हिसाब से 375 रुपए ट्रैक्टर-ट्राली ठेकेदार को देना निर्धारित किया गया। ठेका व्यवस्था के पहले ही माह में नगरपरिषद को 4.90 लाख रुपए अधिक देने पड़ेंगे, जबकि शहर की सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। राशि अधिक खर्च करने के बाद भी जगह-जगह कचरे के ढेर पड़े नजर आते हैं। नई व्यवस्था में बड़े घपले की आशंका जताई जा रही है। पहले साढ़े चार लाख देने पड़ते थे, अब देने होंगे 9.40 लाख नए व्यवस्था के बाद नगरपरिषद में कचरा परिवहन का एक माह का पहला बिल साढ़े नौ लाख रुपए का पेश किया गया है। बिल के मुताबिक ठेकेदार ने अप्रैल माह में 2400 टन कचरा परिवहन किया है। इसके अलावा नवां बाइपास स्थित बीआर धर्मकांटा को प्रति ट्राली के वजन के लिए 40 रुपए के हिसाब से एक माह का चालीस हजार रुपए का भुगतान किया जाना है। इससे पहले गत वर्ष कचरा परिवहन के लिए प्रति ट्रैक्टर ट्राली मय डीजल व मजदूर 1250 रुपए दिहाड़ी तय थी। इसमें नगरपरिषद ने सभी 45 वार्डों को छह जोन में बांटा हुआ था। जिसमें बारह ट्रैक्टर-ट्रालियों से पूरे शहर से कचरा परिवहन किया जाता था। इस काम के लिए ठेकेदार को प्रतिमाह साढ़े चार लाख रुपए का भुगतान होता था। इस तरह हो रही है गड़बड़ी वजन के हिसाब से भुगतान होने के कारण ठेकेदार अधिक भुगतान उठाने के लिए सरेआम हेराफेरी कर रहे हैं। कचरा परिवहन के बजाय मलबा परिवहन अधिक किया जा रहा है। गलियों में घरों के आगे पड़े मलबे को लोगों को पहले खुद ही हटाना पड़ता था। इसके लिए नगरपरिषद की ओर से मलबा नहीं हटाने पर संबंधित व्यक्ति को नोटिस देने का भी प्रावधान है, लेकिन अब ठेकेदार के मजदूर बिना कहे ही मलबा उठाकर ले जाते हैं। इसके तहत ट्रैक्टर ट्रालियों मेें पहले मलबा डाल लिया जाता है और इसके बाद मलबे को ढकने के लिए थोड़ा कचरा डाल दिया जाता है।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%9a%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%89%e0%a4%a0%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%8b/

अभिरुचि शिविर में चम्मच दौड़

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ संगरिया द्धारा गा्र वि बालिका उच्च मा ़ विधालय संगरिया में चल रहे 11 वें अभिरुचि शिविर में शुक्रवार को चम्मच दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी श्री योगेश भोबिया ने बताया कि चम्मच दौड़ में तनिशा गोदारा पुत्री श्री संदीप गोदारा प्रथम, शिक्षा पुत्री श्री पवन कुमार व रजनी पुत्री श्री रमेश कुमार द्धितीय, भव्या पुत्री श्री रघुवीर झौरड़ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में श्री राजेन्द्र शर्मा व श्री विजय सिंह बावा ने सहयोग दिया। शिविर संचालक श्री प्रभू सिंह ने बताया कि शिविर में समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता है व 31 मई को धुम्रपान निषेध दिवस पर नारा व पोस्टर प्रतियोगिता व धुम्रपान निषेध रैली निकाली जायेगी। News and Photo by: Yogesh Bhobia

Read more on this page http://rj31force.com/spoon-race-in-abhiruchi-shivir/

Thursday 29 May 2014

दो दिन में पानी सप्लाई नहीं सुधरी तो दफ्तर पर लगाएंगी ताला

हनुमानगढ़. नोहर. करीब एक माह से भी अधिक समय से दूषित व अनियमित पेयजल समस्या से जूझ रही महिलाओं का गुस्सा बुधवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों के सामने फूट पड़ा। आक्रोशित महिलाओं ने विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन कर सांकेतिक धरना भी दिया। यही नहीं, महिलाओं ने वहां रखे मटके भी फोड़ दिए। गुस्साई महिलाओं ने मौके पर पहुंचे सीटी जेईएन रामकुमार ढाका सहित अन्य अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। महिलाओं ने दो दिन में समस्या का समाधान न होने पर कार्यालय पर ताला लगाने की चेतावनी दी है। महिलाओं ने बताया कि लंबे समय से कस्बे के वार्ड 28 स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में पेयजल सप्लाई गड़बड़ाई हुई है। इस संबंध में अनेक बार संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया, लेकिन समस्या समाधान की बजाय संतोषजनक जवाब भी नहीं हैं। इस मौके पर पुष्पा वर्मा, निर्मला देवी, इंद्र देवी, विमला शर्मा, राजबाला राठौड़, रामावती देवी, कृष्णा देवी, मूर्ति देवी, विमला देवी, प्रकाश शर्मा, रसीद बानो, सलमा, पार्षद शरीफ मोहम्मद, विष्णु मित्रुका आदि मौजूद थे।

Read more on this page http://rj31force.com/if-didnt-improved-the-water-supply-in-two-days-then-office-will-be-locked/

तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा का परिणाम घोषित करें

भादरा| शिक्षित बेरोजगार शिक्षक संघ के सदस्यों ने बुधवार को तहसील अध्यक्ष जयदीप चाहर की अध्यक्षता में तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित करने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 20 हजार पदों पर अक्टूबर 2013 को सीधी भर्ती की गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया तो वे 3 जून को व्यापक आंदोलन करेंगे। तहसील अध्यक्ष जयदीप चाहर ने बताया कि आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए 2 जून सुबह 11 बजे प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की बैठक होगी, जिसमें आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। सुभाष बिजारणियां, धर्मपाल, विक्रम, कुलदीप, रमेश, चंद्रसिंह रूहिल, शिव कस्वां, बीके भील समेत अनेक बेरोजगार शिक्षक मौजूद थे।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%a4%e0%a5%83%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a3%e0%a5%80-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%80/

दो दिन में पानी सप्लाई नहीं सुधरी तो दफ्तर पर लगाएंगी ताला

हनुमानगढ़. नोहर. करीब एक माह से भी अधिक समय से दूषित व अनियमित पेयजल समस्या से जूझ रही महिलाओं का गुस्सा बुधवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों के सामने फूट पड़ा। आक्रोशित महिलाओं ने विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन कर सांकेतिक धरना भी दिया। यही नहीं, महिलाओं ने वहां रखे मटके भी फोड़ दिए। गुस्साई महिलाओं ने मौके पर पहुंचे सीटी जेईएन रामकुमार ढाका सहित अन्य अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। महिलाओं ने दो दिन में समस्या का समाधान न होने पर कार्यालय पर ताला लगाने की चेतावनी दी है। महिलाओं ने बताया कि लंबे समय से कस्बे के वार्ड 28 स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में पेयजल सप्लाई गड़बड़ाई हुई है। इस संबंध में अनेक बार संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया, लेकिन समस्या समाधान की बजाय संतोषजनक जवाब भी नहीं हैं। इस मौके पर पुष्पा वर्मा, निर्मला देवी, इंद्र देवी, विमला शर्मा, राजबाला राठौड़, रामावती देवी, कृष्णा देवी, मूर्ति देवी, विमला देवी, प्रकाश शर्मा, रसीद बानो, सलमा, पार्षद शरीफ मोहम्मद, विष्णु मित्रुका आदि मौजूद थे।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80/

Wednesday 28 May 2014

घूसखोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ चालान पेश

घूसखोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ चालान पेश हनुमानगढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने घूसखोरी के मामले में मंगलवार को एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों के खिलाफ एसीबी कोर्ट श्रीगंगानगर में चालान पेश किया। इसके तहत दो वर्ष पहले एसीबी टीम ने जिले के भादरा थाने में कार्रवाई की थी। ब्यूरो के एएसपी सहीराम ने बताया कि 25 मई-12 को भादरा सीआई अहमद शरीफ, उसकी बुआ शकीला पुत्री इस्माइल खान निवासी सुजानगढ़, हेड कांस्टेबल कैलाश मीणा व बिचौलिए भूपसिंह चाहर निवासी खचवाना को एसीबी ने आठ हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। रिश्वत रकम गंाव थिराना निवासी बलवीर स्वामी से उसके जिप्सम से भरे ट्रकों को नहीं रोकने के एवज में ली गई थी। इस मामले में सीआई अहमद शरीफ के खिलाफ राज्य सरकार से अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलने के कारण शेष तीनों आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया गया है।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%98%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b2/

रेल सुविधाओं का विस्तार मेरी प्राथमिकता: निहालचंद

नई दिल्ली. मोदी की टीम में रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री निहालचंद के अनुसार, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में रेल सेवाओं के विस्तार की काफी जरूरत है। इसलिए उनकी पहली प्राथमिकता इस क्षेत्र में रेल सुविधाओं का विस्तार कराना रहेगा। इसके लिए वे जल्दी रेल मंत्री सदानंद गौड़ा से मिलेंगे। उन्होंने दोनों जिलों में सेम की समस्या के हल के लिए 500 करोड़ का प्रोजेक्ट भी मंजूर कराने की बात कही है। विभाग मिलने के बाद निहाल चंद मंगलवार को राजस्थान हाऊस में ‘दैनिक भास्कर’ से विशेष बातचीत कर रहे थे। मंत्री बन गए, अब आपकी श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के विकास की क्या प्लानिंग है? मैंने पहले भी विकास करवाने का हरसंभव प्रयास किया। अब और ज्यादा करूंगा। दोनों जिलों की मुख्य समस्या रेलवे सुविधाओं की कमी है। रेल सेवाओं का विस्तार मेरी पहली प्राथमिकता होगा। पांच वर्ष तक जनता का चौकीदार बनकर सेवा करूंगा और बेहतर परिणाम दूंगा। दोनों जिलों में लंबे समय से सेम समस्या है? सेम के समाधान के लिए बंजर भूमि विकास का 500 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। केंद्र सरकार से इसका बजट स्वीकृत करवाया जाएगा। आपको रसायन व उर्वरक मंत्रालय मिला है। कृषि प्रधान श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में भी तो उर्वरक कारखाने की मांग लंबे समय से हो रही है? चार्ज लेने के बाद विभाग के अधिकारियों से विचार विमर्श करूंगा। श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में उर्वरक कारखाने की क्या संभावनाएं हैं, इस पर विचार किया जाएगा। जरूरत हुई तो अधिकारियों की टीम भी वहां भेजी जाएगी। किसानों को लाभान्वित करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज पर अब एमसीआई ने दानदाता बीडी अग्रवाल से 215 करोड़ रुपए राशि मिलने का स्रोत पूछा है? निर्माण कब शुरू होगा? इसका मुझे पता नहीं। सरकार अपने दम पर मेडिकल कॉलेज बनवाएगी। भाजपा जब राज में नहीं थी, तब भी श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज बनने की पक्षधर थी। श्रीगंगानगर में जमींदारा पार्टी की विधायक हैं और उधर राज्य में भाजपा की सरकार। आपसी खींचतान से विकास कार्य प्रभावित होने की आशंका जाहिर की जा रही है? भाजपा ऐसी तंग सोच नहीं रखती। चुनाव में हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। सरकार सब के लिए बनती है।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae/

Tuesday 27 May 2014

15 हजार रिश्वत लेता गिरदावर गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को गिरदावर भानीराम को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते पक्कासारणा के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। आरोपी ने जमीन की खातेदारी दर्ज करने के बदले रिश्वत ली थी। एसीबी के एएसपी सहीराम बिश्नोई ने बताया कि धोलीपाल के परिवादी रामदेव मेघवाल ने 23 मई को ब्यूरो कार्यालय में सूचना दी कि धोलीपाल के चक 14, 18 व 20 एमकेके में उसके मां और भाइयों के नाम गैर खातेदारी की जमीन है। खातेदारी दर्ज कराने के लिए वह पक्कासारणा क्षेत्र के गिरदावर भानीराम के पास गया। भानीराम के पास धोलीपाल क्षेत्र का अतिरिक्त चार्ज है। गिरदावर ने खातेदारी दर्ज करने के एवज में पचास हजार रुपए रिश्वत मांगी। बाद में वह 45 हजार रुपए में मान गया। पहली किश्त उसे 26 मई को देना तय हुआ। सत्यापन कराने पर मामला सही पाया गया। इसके बाद डीएसपी महावीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में एक टीम पक्कासारणा गई। परिवादी ने गिरदावर को 15000 रुपए देकर एसीबी टीम को इशारा किया। इसके बाद टीम ने गिरदावर भानीराम को पकड़ कर तलाशी ली तो उसकी पैंट की जेब से 15000 रुपए बरामद हो गए। पक्कासारणा बस स्टैंड पर एसीबी की कार्रवाई पहले घर पर मंगाई थी रिश्वत की राशि घर से रिकॉर्ड किया जब्त रिश्वत लेने के आरोपी गिरदावर को ले जाते एसीबी के अधिकारी। जमीन की खातेदारी दर्ज करने के लिए मांगे थे ५० हजार रुपए

Read more on this page http://rj31force.com/15-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%a4-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b0/

दो घरों से हजारों की नकदी व जेवरात चोरी

रावतसर| कस्बे के वार्ड छह में रविवार रात को अज्ञात चोर दो घरों से नकदी व गहने चोरी कर ले गए। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड छह में एक परिसर में बने दो अलग-अलग मकानों में से एक में पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी भागीरथ ढाका पुत्र धन्नाराम व दूसरे में पेस्टीसाइड कंपनी के कर्मचारी कृष्ण कुमार पुत्र रामलाल सहारण किराए पर रहते हैं। रविवार की रात दोनों परिवार बाहर गए हुए थे व घरों पर ताला लगा था। मौका पाकर चोरों ने रात को ताला तोड़ दिया और दोनों घरों से नकदी व गहने ले गए। भागीरथ ढाका ने बताया कि चोर एक सोने का लाकेट, एक अंगूठी, दो जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी सोने की बाली, 15 हजार रुपए चुरा ले गए। उधर, कृष्ण कुमार के अनुसार उसके घर से तीन जोड़ी पाजेब, दो जोड़ी सोने की बाली, एक नाक का कोका, विदेशी चश्मा व करीब 35 हजार रुपए नकदी ले गए। सोमवार दोपहर बाद तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%98%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b5/

Saturday 24 May 2014

पूर्व सांसद श्योपत सिंह स्मारक की बाउंड्री तोडऩे पर हुआ विवाद

नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को पूर्व सांसद श्योपत सिंह स्मारक की बाउंड्री को ध्वस्त कर देने से विवाद उपज गया। माकपा कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में कलेक्टर से मुलाकात कर रोष जताया। डीवाईएफआई प्रदेशाध्यक्ष रघुवीर वर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट की ओर से सड़क सीमा में आने वाले अतिक्रमण हटाने के आदेश हैं। इन आदेशों की आड़ में पूर्व सांसद श्योपत सिंह स्मारक की दीवार को तोड़ अस्तित्व मिटाने का प्रयास किया गया। स्मारक स्थल पर स्थित प्रतिमा से भी छेड़छाड़ की गई। गुपचुप हुई इस कार्रवाई की खबर पाकर माकपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो नगर परिषद दस्ता वहां से दुर्गा कॉलोनी के लिए रवाना हो गया। इसके बाद माकपा कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया और दर्जनों कार्यकर्ता इक_े होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। माकपा नेता रामेश्वर वर्मा, रघुवीर वर्मा, बहादुर सिंह, उस्नाक खां, जगजीत जग्गी, सुरेंद्र शर्मा आदि ने कलेक्टर से मुलाकात कर रोष व्यक्त किया। माकपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि गत माह हुई वार्ता में नगर परिषद आयुक्त ने शहर के किसी भी पार्क व चौक को नहीं तोडऩे का आश्वासन दिया था, लेकिन गुपचुप तरीके से केवल श्योपत सिंह स्मारक ध्वस्त करने की कोशिश निंदनीय है। माकपा सचिव रामेश्वर वर्मा ने बताया कि पूर्व सांसद श्योपत सिंह स्मारक स्थल की बाउंड्री ध्वस्त करने के विरोध में सभी मजदूर संगठन शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे। सुबह 11 बजे माकपा व मजदूर संगठनों की ओर से नगर परिषद पर प्रदर्शन कर आयुक्त का घेराव किया जाएगा। इसके तहत अनाज मंडी पल्लेदार व लोड-अनलोड यूनियन भी हड़ताल पर रहने से अनाज मंडियों में काम बंद रहेगा। हनुमानगढ़.टाउन में प्रेम नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाती जेसीबी। हनुमानगढ़. विरोध में कलेक्टर के चैंबर के सामने घेराव करके बैठे माकपा कार्यकर्ता। टाउन के प्रेमनगर, अस्पताल रोड व जंक्शन में दुर्गा कॉलोनी में हटाए कब्जे हनुमानगढ़. पूर्व सांसद शोपत सिंह के स्मारक स्थल की तोड़ी गई बाउंड्री। :नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत की कार्रवाई :माकपा कार्यकर्ताओं ने जताया रोष :सभी मजदूर संगठन आज रहेंगे हड़ताल पर :आयुक्त का करेंगे घेराव

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%a6-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%b8/

सड़क हादसे में आठ बारातियों की मौत

कस्बे के डंडी रोड स्थित कालूराम ओड के घर में शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे बारात लौटने का इंतजार किया जा रहा था। महिलाएं दुल्हन व दूल्हे के स्वागत की तैयारियों में जुटी हुई थी। आंगन में कुछ महिलाएं मंगलाचार के गीत गा रही थी। शाम करीब साढ़े 6 बजे कालूराम के घर बारात की कार का एक्सीडेंट होने की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। जहां कुछ देर पहले मंगलाचार के गीत गाए जा रहे थे। वहां एक पल के भीतर ही सारा माहौल बदल गया। बारात की कार की दुर्घटना में क्या हुआ। इसकी जानकारी घर वालों को नहीं थी, लेकिन जिसने भी इस भीषण हादसे को सुना वह कालूराम ओड के घर की तरफ दौड़ पड़ा। देर रात तक कस्बे सहित आस पड़ोस के लोग कालूराम ओड के मकान पर सांत्वना देने के लिए पहुंचे। कालूराम ओड शुक्रवार को अपने बेटे की बारात लेकर सुबह नाथान थेहड़ी (हनुमानगढ़) गया था। वापसी में सूरतगढ़ के समीप सड़क हादसे में बारात की एक कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इसमें आठ बारातियों की मौत हो गई। बारातियों के मारे जाने का समाचार मिलते ही प्रशासन में भी खलबली मच गई। रावला के अधिकारी भी जुटे कालूराम ओड शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावलामंडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कालूराम ओड को करीब एक साल पहले डेपुटेशन पर रावलामंडी उपतहसील में लगा रखा है। तहसीलदार वेदप्रकाश व रावलामंडी उपतहसीलदार चौरूराम विश्वकर्मा को इस हादसे की जानकारी मिली तो दोनों अधिकारी कर्मचारी की मदद में जुट गए। घड़साना तहसीलदार वेदप्रकाश व रावला नायब तहसीलदार चौरूराम विश्वकर्मा ने बताया कि अभी ये बताना मुश्किल है कि हादसे में कितना नुकसान हुआ है, लेकिन पीडि़त कर्मचारी की हर संभव मदद की जा रही है। इसके लिए सूरतगढ़ स्थित प्रशासन व पुलिस से संपर्क कर पीडि़त परिवार की मदद की जा रही है। पहले पिता फिर मां और बहन ने छोड़ा मासूम का साथ श्रीगंगानगर|अभी सुमित महज छह साल का ही है, लेकिन इतनी सी उम्र में ही उसके सिर से पहले पिता बिंदा और शुक्रवार को हुए हादसे में मां बीना और पांच वर्षीय बहन गोल्डी का साया उठ चुका है। जिला अस्पताल में मौजूद मृतक बीना के साथ मौजूद परिजनों के पास शुक्रवार को एक फोन आया जिसके बाद सबकी आंखे नम हो गईं।

Read more on this page http://rj31force.com/eight-killed-in-road-accident-at-the-wedding/

Friday 23 May 2014

संगरिया की फैक्ट्री में मिला दस हजार क्विंटल गेहूं सीज

संगरिया/ हनुमानगढ़ . संगरिया में एक फैक्ट्री के गोदाम से बुधवार को दस हजार क्विंटल गेहूं सीज किया गया है। एक ही ढेरी में इतना अधिक गेहूं मिलने पर जिला प्रशासन को आशंका है कि पड़ोसी राज्य हरियाणा से बिकने के लिए आया होगा। 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के लालच में पंजाब-हरियाणा से गेहूं आने की प्रशासन को कई शिकायतें मिल चुकी हैं। इन शिकायतों के चलते बुधवार को कलेक्टर पीसी किशन,एडीएम बीएल मेहरड़ा व डीएसओ सुनील वर्मा ने जिले की संगरिया, टिब्बी व तलवाड़ा मंडियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान गेहूं खरीद व उठाव को लेकर कई कमियां उजागर हुई। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सालीवाला रोड स्थित फैक्ट्री रिपुंजय इंटरप्राइजेज की जांच की । मौके पर फ र्म मालिक प्रेम चंद जैन चौटाला को बुलाकर मुख्य गेट खुलवाया गया। जहां से दस हजार क्विंटल गेहूं बिना बीडिंग किए हुए खुले में मिला। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि काश्तकार गेहंू तौल कर यहां डालकर गए हैं। अधिकारियों ने एक ही ढेर में खुले में पड़े गेहूं को नियमानुसार गलत बताया। इसके बाद कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सुनील गोदारा को गेहूं को सीज करने व संपूर्ण क्षेत्र की विडियोग्राफ ी करवाकर कृषि उपज मंडी के नियमों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम कैलाश चन्द रैगर, तहसीलदार विक्रम सिंह राठौड़ को पूरे मामले को गंभीरता से देखने की बात कही। डीएसपी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर नाकेबंदी करने के निर्देश दिए। टिब्बीत्न कलेक्टर पीसी किशन ने बुधवार को यहां की धान मंडी में काश्तकारों की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मंडी के बाहर पड़ी गेहूं को खरीदने तथा खरीदे गए गेहूं का शीघ्र उठाव करने के निर्देश दिए। टिब्बी मंडी में काश्तकारों द्वारा सीमावर्ती राज्य हरियाणा से गेहूं के आने की शिकायत मिल रही थी। गेहूं उठाव नहीं होने से खुले आसमान के नीचे हजारों मीट्रिक टन गेहूं बरसात के कारण खराब हो गई थी। मंडियों में जगह उपलब्ध नहीं होने से आस-पास पड़ी गेहूं की खरीद करने से एफसीआई अधिकारी आनाकानी कर रहे थे। इस संबंध में एसडीएम हर्षवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि किसानों की शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। वहीं बाहर से आ रही गेहूं के बारे में भी जांच की गई। जांच में पाया गया है कि मंडी के बाहर पड़ा गेहूं क्षेत्र के किसानों का है। खुले में पड़े गेहूं को बाहर ही खरीद कर किसानों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा गेहूं की भारी आवक को देखते हुए मंडी यार्डों को बड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है। इस दौरान किसानों की समस्याओं को सुना गया तथा अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम बीएल मेहरड़ा, डीएसओ सुनील वर्मा आदि मौजूद थे। व्यापारियों ने की भुगतान की मांग भाजपा पदाधिकारियों ने भी व्यापारियों व किसानों की परेशानी से कलेक्टर को अवगत कराया। भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष श्याम मित्तल, जिला कार्यकारिणी सदस्य पूर्ण मिड्ढा, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक हनुमानप्रसाद गोयल, व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीशराय जींदगर, डायरेक्टर मंडी समिति विष्णु जिंदल ने भुगतान व एफसीआई द्वारा आरओ नहीं काटे जाने पर बारदाना कमी की शिकायत की। कलक्टर ने तुरंत ही खरीद एजेंसी को भुगतान के लिए और एफसीआई के जीएम डीबी सिंह को आरओ जारी कर बारदाना रिलीज करने व तुंरत भुगतान करने को कहा। फर्म द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया का उल्लंघन किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर नियमानुसार कार्रवाई कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश की जाएगी। - सुनीलकुमार गोदारा, सचिव कृषि उपज मंडी समिति

Read more on this page http://rj31force.com/ten-thousand-quintals-of-wheat-in-the-factory-of-sangria-got-seased/

हनुमानगढ़ में एफसीआई के पांच केंद्रों में से एक पर भी शुरू नहीं हुई खरीद

जिले में एफसीआई के पांच खरीद केंद्रों को छोड़कर अधिकांश पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। हैरानी वाली बात यह है कि एफसीआई का एक भी सेंटर शुरू नहीं हो पाया है। जंक्शन और तलवाड़ा में सोमवार से खरीद शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन खरीद शुरू नहीं हुई। जिले में एफसीआई को पांच केंद्रों पर गेहूं खरीद की जिम्मेदारी दी गई थी। इनमें टाउन के दो सेंटर्स के अलावा टिब्बी, जंक्शन व तलवाड़ा का एक-एक सेंटर शामिल था। टाउन व टिब्बी खरीद केंद्रों पर हैंडलिंग व परिवहन ठेकेदार की नियुक्ति का मामला हाईकोर्ट में चला गया। इसके बाद टाउन में दो व टिब्बी में एक नया खरीद केंद्र बनाकर तिलम संघ से खरीद शुरू करवाई गई। जंक्शन व तलवाड़ा में भी परिवहन एजेंट की नियुक्ति का टेंडर निरस्त करना पड़ा और टेंडर रिकॉल किए गए। रविवार को इन केंद्रों की फाइनेंशियल बिड खोलने की बात कही गई थी और इस लिहाज से सोमवार को खरीद शुरू होनी थी पर ऐसा नहीं हुआ। सोमवार को भी तलवाड़ा व जंक्शन में गेहूं लेकर आए किसानों के हाथ मायूसी ही लगी। जिले में एफसीआई के अलावा राजफैड, तिलम संघ व राजस्थान स्टेट वेयर हाउस को खरीद की जिम्मेदारी दी गई है और इनके अधिकांश केंद्रों पर खरीद शुरू हो गई है। खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं जंक्शन मंडी में खरीद शुरू न होने के कारण किसान परेशान हैं। यहां हजारों क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा है और मौसम बिगडऩे पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। कुछ ऐसे ही हालात तलवाड़ा में भी हैं। तलवाड़ा में मंडी यार्ड पूरी तरह भर चुका है और किसान सड़क पर गेहूं डालने को मजबूर हैं। ॥सोमवार को जंक्शन व तलवाड़ा में खरीद शुरू नहीं हुई है। सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मंगलवार से खरीद शुरू कर दी जाएगी। एसआर मीणा, डीएम, एफसीआई टाउन के दो व टिब्बी के एक केंद्र का मामला कोर्ट में जाने से अटकी खरीद

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%8f%e0%a4%ab%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa/

Thursday 22 May 2014

सार्दुल ब्रांच नहर के पास मिली युवक की बाइक व कपड़े

संगरिया. सार्दुल ब्रांच में सोमवार रात ढोलनगर निवासी एक युवक भाई से मामूली कहासुनी के बाद घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे। परिजनों ने युवक के नहर में गिरने की आशंका जताई है। मंगलवार देर शाम तक युवक का सुराग नहीं लगा। जानकारी के अनुसार युवक संदीप कुमार (20) पुत्र बृजलाल अरोड़ा बीती रात करीब नौ बजे बाइक से संगरिया के सादुलशहर मार्ग पर बने सार्दुल ब्रांच पुल पर आया। उसने मोबाइल पर जीजा व परिजनों से बात की। संदीप कुमार ने फोन पर परिजनों को संगरिया के सार्दुल ब्रांच पर होना बताया। इसे लेकर परिजन चिंतित हो गए और वे सार्दुल ब्रांच पुल पहुंचे। परिजनों को सार्दुल ब्रांच के पास युवक का बाइक, पर्स, शूज़, मोबाइल आदि सामान पड़ा मिला। परिजनों ने युवक के नहर में गिरने की आशंका जताई। परिजनों ने घटना की सूचना संगरिया पुलिस थाने में दी। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी राहुल यादव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने युवक का मिला सामान कब्जे में ले लिया। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि अभी कुछ नहीं कह सकते। नहर में युवक गिरा है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। मामला कोई लेन-देन का हो सकता है।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b8/

खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से दामाद की मौत

खड़ांवाली. ससुर के खेत में कुआं बनवाने में मदद के लिए ससुराल आए एक युवक की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से मौत हो गई। ससुर सुल्तानराम ने बताया कि उसका दामाद रामस्वरूप पुत्र बीरबलराम मेघवाल खेदासरी का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक गांव 18 एसपीडी में मंगलवार सुबह 11 बजे खुदाई का काम पूरा कर मजदूर बाहर निकल रहे थे। अचानक 20 फीट गहरे कुएं में मिट्टी ढहकर गिरने लगी और रामस्वरूप (28) गहरी मिट्टी में दब गया। मौके पर मौजूद सुल्तानराम व मिस्त्री निर्मल और देवकरण ने शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के खेतों से सैकड़ों लोग मदद के लिए पहुंचे। कुआं गहरा होने के कारण रामस्वरूप को बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई। रावतसर डीएसपी सत्यपाल, तहसीलदार सुरेश राव, सीआई लूनाराम बावरी मौके पर पहुंचे और करीब 12 बजे खुदाई शुरू कराई। मिट्टी रेतीली होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी हुई और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद जब रामस्वरूप को बाहर निकाला तब तक वह दम तोड़ चुका था। बचाव कार्य के दौरान भी तीन बार मिट्टी कुएं में धंसी। समय पर नहीं मिली जेसीबी की मदद सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी तो पहुंच गए मगर पीलीबंगा नगरपालिका की जेसीबी सवा एक बजे मौके पर पहुंची। 20 मिनट चलने के बाद उसमें तेल खत्म हो गया। इसके चलते ग्रामीणों में रोष फैल गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर डीजल की व्यवस्था कर जेसीबी चलवाई। घटना के तुरंत बाद ही गांव के सरपंच भादरराम सहारण ने भी निजी स्तर पर जेसीबी मंगवा ली थी। सहारण ने बताया कि ग्रामीणों ने भी ट्रैक्टरों व कस्सी-भ_ल की मदद से मिट्टी निकालने की कोशिश की, लेकिन कुआं गहरा होने के कारण रामस्वरूप को बचाया नहीं जा सका।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%a2%e0%a4%b9%e0%a4%a8/

Wednesday 21 May 2014

चार दिनों में 55 बाइक बरामद, तीन गिरफ्तार

चोरी हुई बाइकों की तलाश करने के लिए बनाई गई विशेष टीम ने चार दिनों में अलग-अलग स्थानों से 55 बाइक बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी लूणाराम बावरी ने बताया कि एएसआई घूकर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल बलतेज सिंह, राजेंद्र चोटिया व अमर सिंह ने गिरफ्तार आरोपी बंटी उर्फ बंटू पुत्र हंसा सिंह रायसिख निवासी खरलियां, राजेश पुत्र हरबंश सिंह रायसिख निवासी खरलियां व सुंदरपाल पुत्र कृष्णलाल नायक निवासी चक 2 एमओडी की निशानदेही पर चोरीशुदा बाइक बरामद की है। यहां से हुए थे चोरी गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पीलीबंगा सहित हनुमानगढ़ जंक्शन, टाउन, सादुलशहर, फाजिल्का, श्रीगंगानगर, रावतसर, रायसिंहनगर, जैतसर व करणपुर आदि स्थानों से बाइक चोरी किए। जो उन्होंने हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिले की विभिन्न मंडियों में कम दामों में बेच दिए थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अधिकतर वे बाइक चुराए जिनकी चाबियां बाइक में लगी थी। वे ऐसे लोगों का पीछा कर पहले उनकी रैकी भी करते थे। अधिकतर पर नहीं लिखे नंबर : जांच अधिकारी एएसआई घूकर सिंह ने बताया कि बरामद किए गए अधिकतर बाइकों की नंबर प्लेट पर नंबर ही नहीं लिखे हुए हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि इस बाइक चोर गिरोह का मुख्य सरगना सुंदरपाल है, जो करीब 8 माह पूर्व पीलीबंगा थाने में ही 17 चोरीशुदा बाइक के साथ गिरफ्तार हो चुका है। थानाधिकारी लूणाराम बावरी ने बताया कि शीघ्र ही पीलीबंगा थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर उन सभी बाइक चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने अपने बाइकों की नंबर प्लेट पर नंबर न लिखवाकर अलग-अलग स्लोगन लिखवा रखे हैं। पीलीबंगा. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ पुलिस टीम।। पीलीबंगा. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर बरामद बाइक। चोरी हुई बाइक की तलाश में लगी टीम ने की कार्रवाई

Read more on this page http://rj31force.com/in-four-days-55-bikes-recovered-three-arrested/

प्रशासन ने डिस्कॉम को नहीं भिजवाई ओलावृष्टि प्रभावित किसानों की सूची

राज्य सरकार की ओर से घोषित सहायता पैकेज के तहत चार माह के बिजली बिल माफ करने की योजना प्रशासनिक ढिलाई के चलते अधर में लटकी है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने इस वर्ष ओलावृष्टि से 50 प्रतिशत से अधिक खराब हुई फसल वाले प्रभावित किसानों के चार महीनों के बिजली बिल माफ करने का निर्णय लिया था। जिले में ओलावृष्टि से कितने किसानों का नुकसान हुआ। इसकी सूचना प्रशासन ने डिस्कॉम अधिकारियों को उपलब्ध करानी थी मगर एक माह बीतने के बाद प्रशासन ने सूची डिस्कॉम को उपलब्ध नहीं कराई है। इस कारण बिजली बिल माफ होने में बेवजह देरी हो रही है। गौरतलब है कि लघु व सीमांत काश्तकार, जिनकी फसल 50 प्रतिशत से अधिक खराब हुई है, उनकी ग्राम एवं उपभोक्ता वार सूचना डिस्कॉम को देनी थी। इस सूची के आधार पर ही संबंधित सहायक अभियंता चार माह के बिलों की राशि को माफ करेंगे मगर अभी तक इस संबंध में प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू नहीं की है। डिस्कॉम ने 50 प्रतिशत से अधिक खराब हुई फसल वाले किसानों के चार महीनों के बिजली बिल माफ करने के दिए थे आदेश

Read more on this page http://rj31force.com/administration-didnt-sent-list-of-farmers-to-discom-who-were-affected-by-hail-falls/

Tuesday 20 May 2014

Web Designer

We need a experienced web designer and she must have some knowledge of Photoshop or Coreldraw and ay ttpe of CMS like Wordpress, Zoomla etc

Read more on this page http://rj31force.com/single-job/?jobid=Web%20Designer

Mujhe problem h un logo se jo apni shop ka saman road pe rakhte h jis se traffic system kharab hota h .

Mujhe problem h un logo se jo apni shop ka saman road pe rakhte h jis se traffic system kharab hota h .

http://rj31force.com/faq/mujhe-problem-h-un-logo-se-jo-apni-shop-ka-saman-road-pe-rakhte-h-jis-se-traffic-system-kharab-hota-h/

अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सड़कों पर बिखरे मलबे से लोग परेशान

जिला मुख्यालय पर कई कॉलोनियों में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सड़कों पर मलबा बिखरा पड़ा है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश पर नगरपरिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत अब तक सैकड़ों अतिक्रमण ध्वस्त किए जा चुके हैं। जंक्शन की दुर्गा कॉलोनी, सेक्टर नौ, सेक्टर बारह तथा टाउन में टिब्बी रोड, प्रेमनगर, झेडु बस्ती आदि क्षेत्रों में मलबे के ढेर लगे पड़े हैं। सड़क के दोनों ओर पड़े मलबे से यातायात बाधित हो रहा है। बारिश के दौरान पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है। इन क्षेत्रों में बारिश के बाद मलबे के कारण कीचड़ पसर गया है। ऐसे में कई सड़कों से वाहन तो दूर पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। सफाई व्यवस्था भी हो रही प्रभावित : सड़कों पर मलबा पड़ा होने के कारण सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। मलबा नालियों में गिरने से पानी निकासी ठप हो गई है। नालियां ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। इससे मच्छरों का प्रकोप फैलने के कारण लोगों को बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। नहीं बनी विकास की कोई योजना नगरपरिषद की ओर से न तो मलबा उठवाया जा रहा है और न ही अतिक्रमणमुक्त जगह के विकास की कोई योजना बनाई गई है। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद खाली जगह पर फिर से अतिक्रमण न हो और वह जगह जनोपयोगी बने इस दिशा में अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे शहर का सौंदर्यीकरण बिगड़ रहा है। खाली कराई जगह पर नाले का निर्माण कराकर शेष जगह को सड़क विस्तार में उपयोग किया जा सकता है। इसी तरह शहर के अंदर जिन सड़कों से कब्जे हटाए गए है, उन पर नए सिरे से नालियों का निर्माण कर सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जा सकती है। नगरपरिषद अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए बहुत बड़े बजट की आवश्यकता है। उठवाएंगे मलबा ॥अतिक्रमणमुक्त कराई गई जगह से मलबा उठवाया जाएगा। इसके लिए नगरपरिषद ने टाउन में टिब्बी रोड से मलबा उठाने का टेंडर जारी कर दिया है तथा शेष जगह से भी मलबा का उठाव कराया जाएगा। श्रवण बिश्नोई, आयुक्त नगरपरिषद, हनुमानगढ़ हनुमानगढ़. जंक्शन की दुर्गा कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने के बाद गलियों में पसरा मलबा। जिला मुख्यालय की बिखरे मलब से कई कॉलोनियों में यातायात व सफाई व्यवस्था हो रही बाधित

Read more on this page http://rj31force.com/after-removal-of-encroachments-streets-are-strewn-with-debris-people-are-disturbed/

क्रिकेट मैच पर सट्टा बुक करते छह जने गिरफ्तार

जंक्शन पुलिस ने रविवार शाम को गोल्डन सिटी कॉलोनी के एक मकान में चल रही क्रिकेट सट्टा बुकी पर छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से चार आरोपी श्रीगंगानगर के व दो पीलीबंगा के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से करोड़ों का हिसाब -किताब का एक रजिस्टर, 48 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक टीवी, प्रिंटर व मोबाइल किट बरामद की है। सीआई नारायणसिंह भाटी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गोल्डन सिटी के मकान नंबर 103 में क्रिकेट सट्टा बुकी संचालित की जा रही है। सूचना पाकर पुलिस ने शाम छह बजे दबिश दी तो मौके पर आईपीएल क्रिकेट श्रृंखला के तहत बैंगलोर-चेन्नई के मध्य चल रहे मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से दीपक मिड्ढा पुत्र दीवानचंद, राकेश कुमार पुत्र गुलशन कुमार, दीपक पुत्र सोहनलाल निवासी श्रीगंगानगर, सोमनाथ पुत्र दीवानचंद निवासी चूनावढ़, पंकज पुत्र राजकुमार अग्रवाल व जवाहरलाल पुत्र बनारसीदास निवासी पीलीबंगा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने गई पुलिस टीम में सीआई नारायणसिंह,एएसआई करतारसिंह,राकेश रमाणा, कमलजीत, प्रदीप आदि पुलिसकर्मी शामिल थे। 36 मोबाइलों पर हो रही थी बुकिंग : पकड़े गए आरोपी बड़े पैमाने पर किक्रेट सट्टे के दाव लगवा रहे थे। इसका अंदाजा पुलिस कार्रवाई के दौरान बरामद मोबाइलों से लगाया गया। 48 में से 36 मोबाइल पर लगातार कॉल से सट्टे की बुकिंग की हो रही थी। सीआई नारायणसिंह ने बताया कि बरामद लैपटॉप व एक रजिस्टर की जांच की जा रही है। हनुमानगढ़. क्रिकेट बुकी में इस्तेमाल लैपटाप के संबंध मं आरोपी से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी एवं पकड़े गए क्रिकेट बुकी चलाने वाले आरोपी। जंक्शन की गोल्डन सिटी कॉलोनी के एक मकान में लगाया जा रहा था सट्टा, हिसाब-किताब व मोबाइल फोन बरामद

Read more on this page http://rj31force.com/6-person-arrested-for-betting-on-cricket-matches/

Monday 19 May 2014

Trick to keep calm under pressure circumstances

Failures and success are part of life and we should know the trick to take both into our

Read more on this page http://rj31force.com/single-tip/?singtip=Trick to keep calm under pressure circumstances

Hospital me saf safai sahi dhang se na rahne ki wajas se badbu aati hai, waha jane wale bimar logo ko paresani ka samna karna pad raha hai.

Hospital me saf safai sahi dhang se na rahne ki wajas se badbu aati hai, waha jane wale bimar logo ko paresani ka samna karna pad raha hai.

http://rj31force.com/sug/hospital-me-saf-safai-sahi-dhang-se-na-rahne-ki-wajas-se-badbu-aati-hai-waha-jane-wale-bimar-logo-ko-paresani-ka-samna-karna-pad-raha-hai/

बेटे पर 60 हजार रुपए व गहने चोरी का आरोप

तहसील क्षेत्र निवासी महिला ने अपने पुत्र के खिलाफ साठ हजार रुपए व सोने के गहने चोरी कर घर से निकालने का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार प्रेमपुरा तहसील रावतसर निवासी रेशमा प|ी सुरजाराम मेघवाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके छह पुत्र व दो बेटियां है। वह छोटे बेटे दलीप के साथ रहती थी। रेशमा ने बताया कि उसके नाम हरियाणा के रिसालियाखेड़ा गांव में जमीन भी है जोकि ठेके पर दी हुई है। रेशमा ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र दलीप ने जमीन के ठेके के रूप में मिले 60 हजार रुपए व घर की संदूक में रखे सोने के गहने चुरा लिए और इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। इस संबंध में कई बार पंचायती भी हुई पर दलीप ने राशि व गहने लौटाने से इंकार कर दिया। थककर उसे कानून का सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read more on this page http://rj31force.com/son-accused-of-stealing-60-thousand-rupees-and-jewels/

मिलावटी दूध पकडऩे गए पुलिस दल पर हमला

टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नौरंगदेसर स्थित एक होटल पर मिलावटी दूध पकडऩे गए पुलिस दल पर आरोपियों ने हमला कर दिया। इसमें तीन कांस्टेबलों के मामूली चोटें आई हैं। आरोपी टैंकर लेकर फरार हो गए, जबकि पुलिस ने मौके से एक ड्रम केमिकल जब्त किया है। इस संबंध में टाउन पुलिस ने आठ जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एससीएसटी डीएसपी बच्चनसिंह ने मामला दर्ज कराया कि एसपी शरत कविराज ने नशा, जुआ-सट्टा व मिलावटी दूध का कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। शनिवार को सूचना मिली थी कि नौरंगदेसर में स्थित भारत मिड-वे वैष्णो होटल में कुछ लोग मिलावटी दूध, अवैध शराब व नशे का धंधा कर रहे हैं। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे तो टैंकर से होटल में दूध निकाला जा रहा था। होटल की तलाशी लेने लगे तभी होटल में मौजूद राम निवास जाट, अशोक कुमार जाट, नरेश, प्रहलाद, बृजनाथ, होटल मालिक रामकुमार, धर्मवीर व राकेश नेहरा पुलिस दल पर हमला कर दिया, जिससे तीन कांस्टेबलों को मामूली चोटें आईं। इसके बाद आरोपी मौके से टैंकर लेकर भाग गए।पुलिस ने एक ड्रम केमिकल जब्त कर लिया। बताया जाता है कि इस केमिकल का उपयोग दूध का फैट बढ़ाने में किया जाता था। जांच रिपोर्ट के बाद खुलेगा राज पांच आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई हनुमानगढ़. टाउन थाना क्षेत्र में मिलावटी दूध बनाने के आरोप में गिरफ्तार लोग। हनुमानगढ़. टाउन थाना क्षेत्र में ड्रम में जब्त किया गया मिलावटी दूध बनाने का केमिकल। :तीन कांस्टेबलों के आईं मामूली चोटें :गांव नौरंगदेसर के एक होटल पर टैंकर से निकाला जा रहा था दूध :केमिकल से भरा ड्रम जब्त :आठ जनों के खिलाफ मामला दर्ज :आरोपी कैंटर लेकर फरार

Read more on this page http://rj31force.com/police-got-attacked-while-raiding-on-adulterated-milk/

Sunday 18 May 2014

Marketing Person required

Hi, We are hiring some Marketing persons from Hanumangarh Distt. for our websites to get ads from local market. Our websites are like property portal and general website. We will pay commission on each ad you get. and it will increase as you get more ads. No qualification required. Thanks

Read more on this page http://rj31force.com/single-job/?jobid=Marketing%20Person%20required

SEO Team required for project outsource

We required a team of SEO freelancers who can handle our personal SEO projects and can generate traffic and high conversions on those websites. Team should have a strong portfolio and have a strong plan. Thanks

Read more on this page http://rj31force.com/single-job/?jobid=SEO%20Team%20required%20for%20project%20outsource

Part time Content writer

We need a part time english content writer in our office. He/She should be good in english and grammer should be perfect. Timing will be flexible. Make a call before interview. Thanks

Read more on this page http://rj31force.com/single-job/?jobid=Part%20time%20Content%20writer

Friday 16 May 2014

The Power of Pink!

Girls are usually considered the face of fashion. And the days of pink are on the verge

Read more on this page http://rj31force.com/single-tip/?singtip=The Power of Pink!

Thursday 15 May 2014

Raat Me Aajkal Marriage Places Walo Ne Jeena Haram Kia Hua H, DJ Night Me 2-3am Tak Bajte Rehte H. Inke Khilaf Koi Action Jaroor Hona Chahie.

Raat Me Aajkal Marriage Places Walo Ne Jeena Haram Kia Hua H, DJ Night Me 2-3am Tak Bajte Rehte H. Inke Khilaf Koi Action Jaroor Hona Chahie.

http://rj31force.com/faq/raat-me-aajkal-marriage-places-walo-ne-jeena-haram-kia-hua-h-dj-night-me-2-3am-tak-bajte-rehte-h-inke-khilaf-koi-action-jaroor-hona-chahie/

Entering the hearts of the teenage girls of India, the findings

The Indian teenage girls are very much passionate about their overall image, personal st

Read more on this page http://rj31force.com/single-tip/?singtip=Entering the hearts of the teenage girls of India, the findings

Wednesday 14 May 2014

Hanumangarh city me ladies or school girls le liye alag se city bus ki fasility honi chahiye, parfect timing ke according. taaki wo kahi safe feel kare.

Hanumangarh city me ladies or school girls le liye alag se city bus ki fasility honi chahiye, parfect timing ke according. taaki wo kahi safe feel kare.

http://rj31force.com/faq/2162/

Hanumangarh city me ladies or school girls le liye alag se city bus ki fasility honi chahiye, parfect timing ke according. taaki wo kahi safe feel kare.

Hanumangarh city me ladies or school girls le liye alag se city bus ki fasility honi chahiye, parfect timing ke according. taaki wo kahi safe feel kare.

http://rj31force.com/sug/2162/

ट्रक की टक्कर से घायल बाइक सवार बीकानेर रेफर

हनुमानगढ़| टाउन में ट्रैफिक पुलिस थाना के सामने सोमवार को ट्रक व बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार वार्ड आठ के अजय उर्फ लाला पुत्र लिखमाराम नायक दोपहर में बाइक से जा रहा था। ट्रैफिक पुलिस थाना के सामने ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे अजय उर्फ लाला गंभीर घायल हो गया। इस संबंध में पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। हनुमानगढ़. टाउन में यातायात थाने के सामने हुए सड़क हादसे में मौके पर पड़ी बाइक।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95/

बारिश के पानी से घिरी धानमंडियां

अनाज मंडी में गेहूं का उठाव न होने से व्यापारियों और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में दुकानों के सामने बने पिड़ व कॉमन शेड गेहूं से अटे हुए हैं। इसके चलते किसानों को गेहूं डालने की जगह तक नहीं मिल रही है। 99 आरडी के श्योपत सहारण, 3 एसपीडी के भानीराम व धनराज मूंड, ठेठार के समुंद्र सिंह, मोधूनगर के जबीर खां आदि ने बताया कि जगह नहीं होने के कारण मजबूरन किसानों को सड़क पर गेहूं डालनी पड़ रही है। उधर, लगातार खराब मौसम ने किसानों को चिंता में डाला हुआ है। जानकारी के मुताबिक करीब मंडी में गेहूं से भरे हुए करीब तीन लाख थैले पड़े हैं। व्यापारियों का कहना है कि रोजाना हो रही खरीद की तुलना में उठाव काफी कमजोर है। खरीद एजेंसी राजस्थान स्टेट वेयर हाउस के प्रबंधक ने बताया कि 11 मई तक करीब छह लाख पांच हजार थैले गेहूं खरीदी जा चुकी है। इसमें से तीन लाख 13 हजार थैले उठा लिए गए हैं। दो लाख 44 हजार थैलों के लिए भुगतान भी हो चुका है। बारदाने की भी कोई कमी नहीं है। उठाव में भी तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। तलवाड़ा झील खराब मौसम के बीच गौण मंडी यार्ड में तीन मई से गेहूं की खरीद बंद होने व धीमे उठाव को लेकर फूड ग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष बालासरिया ने कलेक्टर को ज्ञापन भेजा है। बालासरिया ने बताया कि कि तलवाड़ा मंडी में एफ सीआई का खरीद केंद्र है। यहां अभी तक एक लाख 30 हजार थैलों का ही भुगतान हुआ है, जबकि तीन लाख क्विंटल माल मंडी में पड़ा है। ठेकेदार ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है। जब अधिकारी ठेकेदार को फटकार लगाते हैं तो 40 गाडिय़ों तक उठाव हो जाता है अन्यथा 15-20 गाडिय़ां ही निकलती है। बालासरिया ने कलेक्टर से ठेकेदार को उठाव में तेजी लाने के लिए पाबंद करने का आग्रह किया है। इस सबके बीच खराब मौसम के चलते किसान परेशान हैं। हर रोज धूल भरी और बूंदाबांदी के बीच किसान अपनी फसल के बिकने का इंतजार कर रहे हैं। किसान गुरपंथ बराड़ ने बताया कि मंडी यार्ड में अभी भी इतना गेहूं पड़ा है कि और आवक की जगह नहीं है। किसान सड़कों पर गेहूं डाल रहे हैं।

Read more on this page http://rj31force.com/rian-water-spoiling-crops-in-dhanmandi/

Tuesday 13 May 2014

Sabhi guards ko moniter karne ke liye ek team bnayi jaye, jo sabhi gaurds ko duaty time par ja kar check kare ki wo sahi se duaty kar rahe h ya nahi. isse kafi had tak chori hone se bacha ja sakta hai.

Sabhi guards ko moniter karne ke liye ek team bnayi jaye, jo sabhi gaurds ko duaty time par ja kar check kare ki wo sahi se duaty kar rahe h ya nahi. isse kafi had tak chori hone se bacha ja sakta hai.

http://rj31force.com/sug/2132/

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकलीं स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्तियां

आईटी लाइन के प्रोफेशनल्स के लिए बैंक में जॉब पाने का बढ़िया मौका. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर 45 भर्तियां निकली हैं. इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) फील्ड की विभिन्न कैटेगरी में ये वैंकेसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 22 मई, 2014 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा. कैसे करें आवेदन आवेदन ऑनलाइन मोड से करना होगा जिसकी अंतिम तिथि 22 मई है. ऑनलाइन टेस्ट की तिथि 6 जुलाई, 2014 है जो आवश्यता पड़ने पर बदली भी जा सकती है. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन फीस तय की गई है जबकि एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये.आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करें- http://www.bankofmaharashtra.in/downdocs/FINAL-BOM-ADVERTISEMENT-BM-2014-22-04.pdf

Read more on this page http://rj31force.com/bank-of-maharashtra-recruitment-for-specialist-officer/

Hanumangarh me INTERNET ki bahut hi jyada problem hai, koi bhi company acchi service nahi de rahi, Speed bhi bahut slow hoti hai or baar baar disconnect hota hai. iska koi solution hona chahiye?

Hanumangarh me INTERNET ki bahut hi jyada problem hai, koi bhi company acchi service nahi de rahi, Speed bhi bahut slow hoti hai or baar baar disconnect hota hai. iska koi solution hona chahiye?

http://rj31force.com/faq/hanumangarh-me-internet-ki-bahut-hi-jyada-problem-hai-koi-bhi-company-acchi-service-nahi-de-rahi-speed-bhi-bahut-slow-hoti-hai-or-baar-baar-disconnect-hota-hai-iska-koi-solution-hona-chahiye/

हनुमानगढ़ में गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम उखाड़ा

हनुमानगढ़. हाउसिंग बोर्ड में शनिवार रात अज्ञात व्यक्तियों ने गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम लूटने का प्रयास किया। आरोपियों ने एटीएम को पूरी तरह से उखाड़ दिया, लेकिन रुपए निकालने में कामयाब नहीं हुए। जानकारी के अनुसार, हाउसिंग बोर्ड स्थित एसबीआई के एटीएम में गार्ड मनोहरसिंह रात को ड्यूटी पर था। तीन-चार व्यक्ति एटीएम के अंदर घुसे और उसकी आंखों में मिर्च झोंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने गार्ड को एटीएम के पीछे बने केबिन में बंद कर एटीएम को तोडऩा शुरू किया। आरोपियों ने एटीएम को तोड़ दिया, लेकिन रुपए नहीं निकाल पाए। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। काफी देर के बाद गार्ड किसी तरह से केबिन रूम से बाहर आया और जंक्शन पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही सीआई नारायणसिंह भाटी व एसआई काशीराम कस्वां मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा चारों तरफ नाकाबंदी कराई, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लगा।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a4%82/

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकलीं स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्तियां

आईटी लाइन के प्रोफेशनल्स के लिए बैंक में जॉब पाने का बढ़िया मौका. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर 45 भर्तियां निकली हैं. इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) फील्ड की विभिन्न कैटेगरी में ये वैंकेसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 22 मई, 2014 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा. कैसे करें आवेदन आवेदन ऑनलाइन मोड से करना होगा जिसकी अंतिम तिथि 22 मई है. ऑनलाइन टेस्ट की तिथि 6 जुलाई, 2014 है जो आवश्यता पड़ने पर बदली भी जा सकती है. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन फीस तय की गई है जबकि एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये.आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करें- http://www.bankofmaharashtra.in/downdocs/FINAL-BOM-ADVERTISEMENT-BM-2014-22-04.pdf

Read more on this page http://rj31force.com/bank-of-maharashtra-recruitment-came-specialist-officer/

Requirment of Accountant(is an dummy job)

Its an dummy job post for testing

Read more on this page http://rj31force.com/single-job/?jobid=Requirment%20of%20Accountant(is%20an%20dummy%20job)

Monday 12 May 2014

Befriending the Vegetables

How we all love Popeye the sailor man. But when it comes to the secret of his strength,

Read more on this page http://rj31force.com/single-tip/?singtip=Befriending the Vegetables

Bade saharo ki tarah hamare sahar me bhi ab City bus ki jarurat hone lagi hai. agar city bus chale to auto rikshaw ke karan hone wale traffic ko kam kia ja sakta h.

Bade saharo ki tarah hamare sahar me bhi ab City bus ki jarurat hone lagi hai. agar city bus chale to auto rikshaw ke karan hone wale traffic ko kam kia ja sakta h.

http://rj31force.com/sug/bade-saharo-ki-tarah-hamare-sahar-me-bhi-ab-city-bus-ki-jarurat-hone-lagi-hai-agar-city-bus-chale-to-auto-rikshaw-ke-karan-hone-wale-traffic-ko-kam-kia-ja-sakta-h/

City me bus stand ke aaspaas awara pashu bahot ho gae hai, prashashan ko inhe hatane ka intejam karna chahie.

City me bus stand ke aaspaas awara pashu bahot ho gae hai, prashashan ko inhe hatane ka intejam karna chahie.

http://rj31force.com/sug/city-me-bus-stand-ke-aaspaas-awara-pashu-bahot-ho-gae-hai-prashashan-ko-inhe-hatane-ka-intejam-karna-chahie/

Bus stand ke sath lagte sabhi chowraho per traffic bahut badi samassya bante ja raha h, city me traffic lights lagwane ke lie kaha avedan kare?

Bus stand ke sath lagte sabhi chowraho per traffic bahut badi samassya bante ja raha h, city me traffic lights lagwane ke lie kaha avedan kare?

http://rj31force.com/faq/bus-stand-ke-sath-lagte-sabhi-chowraho-per-traffic-bahut-badi-samassya-bante-ja-raha-h-city-me-traffic-lights-lagwane-ke-lie-kaha-avedan-kare/

New movies dekhne k lie SGNR cinema me jana padta hai. kya koi bataega ki apne bhi sahar me koi multiplex banne wala hai?

New movies dekhne k lie SGNR cinema me jana padta hai. kya koi bataega ki apne bhi sahar me koi multiplex banne wala hai?

http://rj31force.com/faq/new-movies-dekhne-k-lie-sgnr-cinema-me-jana-padta-hai-kya-koi-bataega-ki-apne-bhi-sahar-me-koi-multiplex-banne-wala-hai/

Dnt keep your mobile in your shirt's pocket

Its an dummy post

Read more on this page http://rj31force.com/single-tip/?singtip=Dnt keep your mobile in your shirt's pocket

समस्याओं का समाधान कराने की मांग

भादरा. वार्ड 4 के नागरिकों ने शनिवार को हरिप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर हाथीपुराबास की समस्याओं के निराकरण की मांग की है। ज्ञापन में रेलवे स्टेशन से फुट-ब्रिज मंजूर कराने, प्लेटफार्म टू प्लेटफार्म ओवरब्रिज को हाथीपुराबास की तरफ बनवाने, पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने, घरों के ऊपर से गुजरने वाली हाइटेंशन लाइनों को हटवाने व वार्ड में मच्छरों के भयंकर प्रकोप को कम करने के लिए दवा का छिड़काव कराने की मांग की। मौके पर हर्ष भारद्वाज, सुशील कुमार, पवन सोनी, सतीश यादव, अनिल कुमार, मोहनलाल स्वामी, देवर्षि, पुलकित, देवकीनंदन सहित अनेक कस्बेवासी मौजूद थे।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87/

मदर्स डे के उपलक्ष्य में हुए मनमोहक कार्यक्रम

हनुमानगढ़. टाउन स्थित वीएम पब्लिक स्कूल में ‘मदर्स डे’ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने लेखन, पोस्टर, नाटक, कहानियों के माध्यम से मां की महिमा का वर्णन किया। इस मौके पर प्राचार्य आरके गुप्ता ने बच्चों को बताया कि संसार में प्रथम गुरु मां ही होती है, जो बच्चे को अच्छे बुरे की पहचान बताती है और सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। इस मौके पर बच्चों द्वारा स्वरचित कविताओं की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राची, द्वितीय समीक्षा, तृतीय स्थान पर डेविड ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान फैजल, द्वितीय स्थान पर पारूल, तृतीय स्थान समीक्षा ने प्राप्त किया। मंच संचालन सुनीता सुथार ने किया।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%ae%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%a1%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9/

Sunday 11 May 2014

Tips to protect computer from hackers

In the recent times, the rate of crime has been creeping up at the rapid pace. Truly, it

Read more on this page http://rj31force.com/single-tip/?singtip=Tips to protect computer from hackers

Saturday 10 May 2014

The annoying and funny habits of girls

Our world is simply not imaginable without the existence of girls. Surely, they add colo

Read more on this page http://rj31force.com/single-tip/?singtip=The annoying and funny habits of girls

Friday 9 May 2014

Mesmerizing Handmade Crafts of Rajasthan

Rajasthan is the largest state in India. From centuries, it has been the land of kings.

Read more on this page http://rj31force.com/single-tip/?singtip=Mesmerizing Handmade Crafts of Rajasthan

भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है जनता

कांग्रेस की बैठक में बोले वक्ता हनुमानगढ़. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं देहात की संयुक्त बैठक बुधवार को टाउन स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। वक्ताओं ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार से जनता दुखी हो चुकी है। अघोषित विद्युत कटौती कर जनता को परेशान किया जा रहा है। ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है। बैठक में आगामी नगरपरिषद व पंचायत चुनावों को लेकर अभी से सक्रिय होने पर बल दिया गया। इसमें डीसीसी महामंत्री राजेंद्र बैद, शहर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सैनी, देहात ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीतसिंह चंदड़ा, उदयपाल सारस्वत, सौरभ राठौड़ ने विचार रखे। बैठक में जिला सचिव संजय बिश्नोई, रामेश्वर चांवरिया, ब्लॉक उपाध्यक्ष महबूब खां, कोषाध्यक्ष बलराज सिंह, महामंत्री प्रेम कुमार, सचिव नाथीदेवी आदि मौजूद थे। कार्यकर्ताओं की बैठक में संबोंधित करते वक्ता

Read more on this page http://rj31force.com/bjp-government-is-fed-up-with-the-public/

सूरतगढ़: इंदिरा सर्कल के सौंदर्यीकरण के लिए अभी करना पड़ेगा इंतजार

कस्बे के मुख्य चौराहे इंदिरा सर्कल के सौंदर्यीकरण के लिए दो महीने और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि सूरतगढ़ से बीकानेर तक नेशनल हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने का काम महाजन तक पूरा हो गया है। हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने का काम पीजी कॉलेज तक होना है। इसी दौरान इंदिरा सर्कल की मरम्मत का काम होगा। कस्बे का मुख्य चौराहा इंदिरा सर्कल की दीवार टूट चुकी है। सर्कल के चारों तरफ व भीतरी भाग में गड्ढे बन गए हैं। सर्कल पर बेसहारा पशुओं ने अपना डेरा जमा लिया है। इससे न केवल सर्कल का सौंदर्यीकरण प्रभावित हो रहा है, बल्कि चौराहा हादसे का सबब बन सकता है। कस्बे से दो किलोमीटर दूर हाईवे पर बने चौराहे से बीकानेर, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़ के लिए वाहनों की आवाजाही रहती है। सर्कल पर यातायात का दबाव रहने से दिनभर लोगों आना-जाना बना रहता है। ऐसे में सर्कल के आसपास टूटी सड़क व गड्ढों से दिनभर धूल उड़ती रहती है। सर्कल के आसपास के दुकानदारों, होटल संचालकों व पार्क में आने वाले लोगों को परेशानी होती है। यही नहीं बरसात होने पर सर्कल के आसपास बने गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों को दिक्कत होती है। नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान होगा कार्य नेशनल हाईवे अधिकारियों के मुताबिक सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने का काम चल रहा है। यह कार्य सूरतगढ़ पीजी कॉलेज तक होना प्रस्तावित है। यही नहीं इंदिरा सर्कल से पीजी कॉलेज तक सड़क की चौड़ाई करीब 18 मीटर बढ़ाई जाएगी। यानि सात मीटर सड़क के बीच एक मीटर का डिवाईडर बनेगा, इससे दोनों ओर सात-सात मीटर सड़क होगी और डेढ़-डेढ़ मीटर का दोनों ओर बर्म बनेगा। इसी दौरान सर्कल की मरम्मत का काम होगा। इसके बाद नगरपालिका सर्कल का सौंदर्यीकरण करवाएगी। सर्कल की मरम्मत में लगेगा दो माह का समय ॥इंदिरा सर्किल क्षतिग्रस्त हो गया है। सूरतगढ़ से बीकानेर तक हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने का काम चल रहा है, इसमें सर्कल से पीजी कॉलेज तक डिवाईडर बनना प्रस्तावित है। हाईवे की चौड़ाई का काम सूरतगढ़ तक पहुंचने में दो माह का समय और लग जाएगा। इसी दौरान सर्कल की मरम्मत का काम होगा। हरीप्रसाद भादू, एईएन नेशनल हाईवे पीडब्ल्यूडी सूरतगढ़। सूरतगढ़. इंदिरा सर्किल की टूटी दीवार व परिसर में बने गड्ढे। मरम्मत में लगेगा दो माह का समय, सर्कल से पीजी कॉलेज तक बनेगी डिवाईडर सड़क

Read more on this page http://rj31force.com/suratgarh-indira-circle-just-have-to-wait-for-the-beautification/

Thursday 8 May 2014

Dating during academic life and its consequences

Holding the hand of your lover and roaming around the corridors of the school building,

Read more on this page http://rj31force.com/single-tip/?singtip=Dating during academic life and its consequences

Jobs feed | RJ31Force Hanumangarh

We have an urgent requirment in all fields

Read more on this page http://rj31force.com/single-job/?jobid=Lastest%20job%20requirment

Wordpress Developer Required

Baagdi Services is Hiring Wordpress Developer having at least one and a half year of experience. Little Php and javascript knowledge. Should know how to make custom plugins. Please email your resume before interview and we will contact you back. Thanks

Read more on this page http://rj31force.com/single-job/?jobid=Wordpress%20Developer%20Required

Android app developer required

We have a position vacant for a experienced android application developer. Interested candidate email us or call us. Note : Email your portfolio before call.

Read more on this page http://rj31force.com/single-job/?jobid=Android%20app%20developer%20required

Female English Article Writer needed

We have a requirement for a Female English article writer for many websites. She/He just have to copy articles from internet sources and have to rewrite in his/her own words. This will be an easy job if you have good knowledge of English. Training will be provided. Freshers may also apply. Salary depends on how many articles you can write in one working day.

Read more on this page http://rj31force.com/single-job/?jobid=Female%20English%20Article%20Writer%20needed

PHP Developer Required

We need 1 PHP developer for our Sri Ganganagar's office. Requirement: Basic knowledge of PHP and SQL Salary: Depends upon your skills and experience. Training will be provided.

Read more on this page http://rj31force.com/single-job/?jobid=PHP%20Developer%20Required

Graphics designer needed

Experience in Adobe Photoshop, Corel and Illustrator. Salary as per Skills. Freshers can also apply.

Read more on this page http://rj31force.com/single-job/?jobid=Graphics%20designer%20needed

Wednesday 7 May 2014

फर्जी दस्तावेज पेश कर नाबालिग की शादी करवाई, महिला सहित दस आरोपी

पुलिस ने सोमवार को दस जनों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने, नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। एक दूसरे मामले में एक महिला ने पहचान के जीप चालक पर नशीला दवा पिलाकर दुष्कर्म कर वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। दोनों मामले रावतसर थाने में दर्ज हुए हैं। आरोप है कि पीडि़ता के जन्म प्रमाण पत्र का फर्जी दस्तावेज पेश कर मांगी लाल से उसकी शादी कर दी। पीडि़ता के पिता ने मांगीलाल पुत्र कृष्ण लाल, कृष्ण लाल, श्योलाल, बनवारी लाल, शंकरलाल, जिंदा राम निवासी 9 व 7 आरपीएम भूकरका (नोहर), सुमन प|ी भागाराम, हुकमा राम पुत्र श्योलाल, भागा राम पुत्र हुकमा राम, मदन लाल पुत्र हुकमाराम नायक निवासी पोहड़का उसकी पुत्री को बहला फुसला कर मांगीलाल के साथ शादी करने की बात कहकर भगा ले गए। 5 मार्च को हनुमानगढ़ के आर्य समाज मंदिर में झूठे जन्म प्रमाण पत्र के फर्जी कागजात पेश कर लड़की की मांगीलाल से शादी करवा दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने व नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। महिला को ब्लैकमेल कर तीन लाख व जेवरात ले गया पुलिस ने सोमवार को एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने और वीडियो क्लिपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में एक जने के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि रावतसर निवासी शाबिर पुत्र जोरा खां जीप चलाता है। वह उसे कई बार उसके मायके छोडऩे गया था। इस दौरान शाबिर का उसके घर पर आने-जाने लगा और उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। एक बार शादी समारोह में रावतसर ले आया व बेहोशी की दवा देकर बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो क्लिप बनी ली। वीडियो क्लिप इंटरनेट पर सार्वजनिक करने की धमकी देकर तीन लाख रुपए नगदी, सोने की चेन ,लॉकेट, मांग टीका आदि ले लिए।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ac/

बारिश से भीगा लाखों क्विटल गेहूं

हनुमानगढ़| जिले में की मंडियों में 1.50 लाख मैट्रिक टन गेहूं का उठाव होना बाकी है। यह गेहूं की यह मात्रा अब तक खरीद हुए 2.78 लाख मीट्रिक टन की 55 फीसदी फीसदी है। अब मौसम बदलने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। सोमवार को कलेक्टर ने गेहूं खरीद से जुड़े अधिकारियों को पांच दिन में मंडियों से गेहूं के उठाव करवाने की हिदायत दी। इस दौरान अगर उठाव नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि मौसम खराब है, पांच दिन में मंडियों से गेहूं का उठाव कर खाली करो। बैठक में एफसीआई के जीएम भी थे। कलेक्टर ने कहा कि हनुमानगढ़ टाउन, तलवाड़ा व टिब्बी गौण मंडी यार्ड से गेहूं के धीमे उठाव को चिंताजनक बताते हुए व्यवस्था सुधारने को कहा। उन्होंने गेहूं उठाव में तेजी लाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ ट्रकों में लदान की व्यवस्था करने को कहा। बैठक में एडीएम बीएल मेहरड़ा, डीएसओ सुनील वर्मा, एफसीआई के जीएम एसपी सिंह व आरके जैन, एफसीआई के डीएम मोहन मीणा, तिलम संघ के अधिकारी व व्यापारी मौजूद थे। हनुमानगढ़ टाउन, टिब्बी और तलवाड़ा में स्थिति गंभीर : गेहूं उठाव धीमा होने के कारण हनुमानगढ़ टाउन, तलवाड़ा व टिब्बी मंडी में गंभीर समस्या है। इससे तीनों मंडियों में जाम लगा रहता है। मंडियों की बाहरी सड़कें भी गेहूं के थैलों व ढेरियों से अटी पड़ी हैं। स्थिति यह है कि अभी टाउन में सात लाख गेहूं के कट्टे, टिब्बी व तलवाड़ाझील में करीब सवा लाख गेहूं के कट्टे पड़े हैं। हनुमानगढ़. पल-पल बदल रहे मौसम ने सोमवार शाम को एक बार फिर से किसानों की मुसीबत बढ़ा दी। जिला मुख्यालय पर सोमवार शाम साढ़े सात बजे तेज बारिश हुई। बरसात से गर्मी से तो लोगों को राहत जरूर मिली, लेकिन टाउन व जंक्शन की अनाज मंडियों में खुले में पड़ा लाखों क्विंटल गेहूं भीग गया। इससे किसानों को भारी नुकसान की आशंका जताई गई है। वहीं,जिले के भादरा, पीलीबंगा में भी हल्की बूदां-बांदी के समाचार है।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9f/

Tuesday 6 May 2014

Making homes more adorable

We all know that the outer world is for making impression and the homes are for expressi

http://rj31force.com/single-tip/?singtip=Making homes more adorable

शादी में पटाखे बजाने से झुलसे की उपचार के दौरान मौत

भादरा| निकटवर्ती गांव किराड़ाबड़ा में पटाखों से जलने पर एक जने की मौत हो गई। भादरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालूराम पुत्र ख्यालीराम मेघवाल गांव में ही एक शादी समारोह में पटाखे जला रहा था। पटाखों में आग लगने से विस्फोट हुआ जिससे कालूराम बुरी तरह से झुलूस गया। भादरा में प्राथमिक उपचार के बाद कालूराम को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मर्ग दर्ज की है।

http://rj31force.com/%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9d%e0%a5%81/

Jin Jin k ghar k bahar kachra ya nali block hoti h unpar jurmana lagane se city apne aap hi saaf ho jayegi.

Jin Jin k ghar k bahar kachra ya nali block hoti h unpar jurmana lagane se city apne aap hi saaf ho jayegi.

http://rj31force.com/sug/jin-jin-k-ghar-k-bahar-kachra-ya-nali-block-hoti-h-unpar-jurmana-lagane-se-city-apne-aap-hi-saaf-ho-jayegi/

In late night some loudspeakers make noise and disturb the sleep of senior citizens specially.

In late night some loudspeakers make noise and disturb the sleep of senior citizens specially.

http://rj31force.com/faq/in-late-night-some-loudspeakers-make-noise-and-disturb-the-sleep-of-senior-citizens-specially/

IPhone Application Developer

We are hiring iPhone Application Programmer with atleast one and a half year of experience. Please email you resume before interview. Thanks

http://rj31force.com/single-job/?jobid=iPhone Application Developer

Men habits that women do not appreciate

In this weird world, we all have some differences with others in life. Well, we like som

from rj31force.com Rj31Force.com

Healthy Food: Shall Keep you up and Running

The urban population of India has undergone a huge modification as far

from rj31force.com Rj31Force.com

The lines that will certainly twist your tongue

Body: When people are getting bored,

from rj31force.com Rj31Force.com

Why young kids tell lies



from rj31force.com Rj31Force.com

Top sites for business people and work seekers

Every business begins from an idea. To make it reality one has to put in significant efforts. Besides effor

from rj31force.com Rj31Force.com

Just Married!!

The great Indian wedding is famous all over the world for its energy and magnitude of me

from rj31force.com Rj31Force.com

Humanitarian touches of Bollywood

India, being a very sensible and cultural country has always been generous to the art of

from rj31force.com Rj31Force.com

Run, run and stay fit

Running is a process of exercise where mainly legs move as well as some other parts of our body i.e. hands,

from rj31force.com Rj31Force.com

Wordpress Developer Required

Baagdi Services is Hiring Wordpress Developer having at least one and a half year of experience. Little Php and javascript knowledge. Should know how to make custom plugins. Please email your resume before interview and we will contact you back. Thanks

from Jobs feed | RJ31Force Hanumangarh Rj31Force.com

Android app developer required

We have a position vacant for a experienced android application developer. Interested candidate email us or call us. Note : Email your portfolio before call.

from Jobs feed | RJ31Force Hanumangarh Rj31Force.com

Female English Article Writer needed

We have a requirement for a Female English article writer for many websites. She/He just have to copy articles from internet sources and have to rewrite in his/her own words. This will be an easy job if you have good knowledge of English. Training will be provided. Freshers may also apply. Salary depends on how many articles you can write in one working day.

from Jobs feed | RJ31Force Hanumangarh Rj31Force.com

PHP Developer Required

We need 1 PHP developer for our Sri Ganganagar's office. Requirement: Basic knowledge of PHP and SQL Salary: Depends upon your skills and experience. Training will be provided.

from Jobs feed | RJ31Force Hanumangarh Rj31Force.com

Graphics designer needed

Experience in Adobe Photoshop, Corel and Illustrator. Salary as per Skills. Freshers can also apply.

from Jobs feed | RJ31Force Hanumangarh Rj31Force.com

Wordpress Developer Required

Baagdi Services is Hiring Wordpress Developer having at least one and a half year of experience. Little Php and javascript knowledge. Should know how to make custom plugins. Please email your resume before interview and we will contact you back. Thanks

from Jobs feed | RJ31Force Hanumangarh Rj31Force.com

Aaj kal firse malaria and Dengu attack ho rha h. To yaha k prashashan ko kuch karna chahiye.

Aaj kal firse malaria and Dengu attack ho rha h. To yaha k prashashan ko kuch karna chahiye.

from City Problems and Suggetion Feeds | RJ31Force Hanumangarh Rj31force.com

Hanumangarh me hume gharo k bahar gandi naliyon me fasse kachre se bohot problem h. jiski regularly safai ni hoti.

Hanumangarh me hume gharo k bahar gandi naliyon me fasse kachre se bohot problem h. jiski regularly safai ni hoti.

from City Problems and Suggetion Feeds | RJ31Force Hanumangarh Rj31force.com

Men habits that women do not appreciate



from rj31force.com Rj31Force.com

कलेक्टर ने बच्चों के साथ खेली शतरंज

जिला कलेक्टर पीसी किशन ने रविवार को सार्वजनिक पुस्तकालय में करीब पांच घंटे बच्चों के संग बिताए। वे बच्चों के साथ घुलमिल गए और उनके साथ शतरंज भी खेली। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में नवस्थापित पांचों सामुदायिक पुस्तकालयों से जुड़े बच्चे सुबह ही इक_े हो गए। हनुमानगढ़ की कच्ची बस्तियों में स्थापित गैलीलियो, यूक्लिड, मिल्टन व आइंस्टीन के नाम पर स्थापित पुस्तकालयों से जुड़े बच्चों ने सार्वजनिक पुस्तकालय से जुड़े बच्चों के संग दिनभर शतरंज खेली। प्रशिक्षक राजवीर सिंह, प्रेम कुमार व गुरुसाहब ने बच्चों को शतरंज के गुर सिखाए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि शतरंज से बुद्धि तेज होती है तथा विपरीत परिस्थितियों से मुकाबला करने की क्षमता विकसित होती है। जिला कलेक्टर ने पुस्तकालय में ही सार्वजनिक पुस्तकालय व वाचनालय संचालन समिति के पदाधिकारियों, साहित्यकारों व ग्रामीणों के साथ साहित्यिक चर्चा की और यहां के पुस्तकालय को अनूठा बताया। उन्होंने राजस्थानी साहित्य की तिमाही पत्रिका ‘कथेसर’ के डिजिटल संस्करण का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ‘कथेसर’ संपादक रामस्वरूप किसान, साहित्यकार डॉ. सत्यनारायण सोनी, बीईईओ दलीप कुमार पारीक, सरपंच अनिलकुमार लाटा, नायब तहसीलदार फकीरचंद, प्रधानाचार्य रामनिवास शर्मा, संचालन समिति अध्यक्ष जीतमल बेनीवाल, उपाध्यक्ष भरत इंदलिया, कोषाध्यक्ष किशनाराम कल्याणी, सचिव विनोद स्वामी, सहसचिव सतपाल खाती, जिला कलेक्टर के निजी सहायक बृजमोहन, पीलीबंगा के प्रशिक्षु अधिशाषी अधिकारी संदीप दाधीच सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण व बालक उपस्थित थे। परलीका. बच्चों संग शतरंज खेलते जिला कलेक्टर पी.सी. किशन

from News Feed Rj31Force.com