Thursday 22 May 2014

खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से दामाद की मौत

खड़ांवाली. ससुर के खेत में कुआं बनवाने में मदद के लिए ससुराल आए एक युवक की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से मौत हो गई। ससुर सुल्तानराम ने बताया कि उसका दामाद रामस्वरूप पुत्र बीरबलराम मेघवाल खेदासरी का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक गांव 18 एसपीडी में मंगलवार सुबह 11 बजे खुदाई का काम पूरा कर मजदूर बाहर निकल रहे थे। अचानक 20 फीट गहरे कुएं में मिट्टी ढहकर गिरने लगी और रामस्वरूप (28) गहरी मिट्टी में दब गया। मौके पर मौजूद सुल्तानराम व मिस्त्री निर्मल और देवकरण ने शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के खेतों से सैकड़ों लोग मदद के लिए पहुंचे। कुआं गहरा होने के कारण रामस्वरूप को बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई। रावतसर डीएसपी सत्यपाल, तहसीलदार सुरेश राव, सीआई लूनाराम बावरी मौके पर पहुंचे और करीब 12 बजे खुदाई शुरू कराई। मिट्टी रेतीली होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी हुई और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद जब रामस्वरूप को बाहर निकाला तब तक वह दम तोड़ चुका था। बचाव कार्य के दौरान भी तीन बार मिट्टी कुएं में धंसी। समय पर नहीं मिली जेसीबी की मदद सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी तो पहुंच गए मगर पीलीबंगा नगरपालिका की जेसीबी सवा एक बजे मौके पर पहुंची। 20 मिनट चलने के बाद उसमें तेल खत्म हो गया। इसके चलते ग्रामीणों में रोष फैल गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर डीजल की व्यवस्था कर जेसीबी चलवाई। घटना के तुरंत बाद ही गांव के सरपंच भादरराम सहारण ने भी निजी स्तर पर जेसीबी मंगवा ली थी। सहारण ने बताया कि ग्रामीणों ने भी ट्रैक्टरों व कस्सी-भ_ल की मदद से मिट्टी निकालने की कोशिश की, लेकिन कुआं गहरा होने के कारण रामस्वरूप को बचाया नहीं जा सका।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%a2%e0%a4%b9%e0%a4%a8/

No comments:

Post a Comment