Monday 19 May 2014

मिलावटी दूध पकडऩे गए पुलिस दल पर हमला

टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नौरंगदेसर स्थित एक होटल पर मिलावटी दूध पकडऩे गए पुलिस दल पर आरोपियों ने हमला कर दिया। इसमें तीन कांस्टेबलों के मामूली चोटें आई हैं। आरोपी टैंकर लेकर फरार हो गए, जबकि पुलिस ने मौके से एक ड्रम केमिकल जब्त किया है। इस संबंध में टाउन पुलिस ने आठ जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एससीएसटी डीएसपी बच्चनसिंह ने मामला दर्ज कराया कि एसपी शरत कविराज ने नशा, जुआ-सट्टा व मिलावटी दूध का कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। शनिवार को सूचना मिली थी कि नौरंगदेसर में स्थित भारत मिड-वे वैष्णो होटल में कुछ लोग मिलावटी दूध, अवैध शराब व नशे का धंधा कर रहे हैं। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे तो टैंकर से होटल में दूध निकाला जा रहा था। होटल की तलाशी लेने लगे तभी होटल में मौजूद राम निवास जाट, अशोक कुमार जाट, नरेश, प्रहलाद, बृजनाथ, होटल मालिक रामकुमार, धर्मवीर व राकेश नेहरा पुलिस दल पर हमला कर दिया, जिससे तीन कांस्टेबलों को मामूली चोटें आईं। इसके बाद आरोपी मौके से टैंकर लेकर भाग गए।पुलिस ने एक ड्रम केमिकल जब्त कर लिया। बताया जाता है कि इस केमिकल का उपयोग दूध का फैट बढ़ाने में किया जाता था। जांच रिपोर्ट के बाद खुलेगा राज पांच आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई हनुमानगढ़. टाउन थाना क्षेत्र में मिलावटी दूध बनाने के आरोप में गिरफ्तार लोग। हनुमानगढ़. टाउन थाना क्षेत्र में ड्रम में जब्त किया गया मिलावटी दूध बनाने का केमिकल। :तीन कांस्टेबलों के आईं मामूली चोटें :गांव नौरंगदेसर के एक होटल पर टैंकर से निकाला जा रहा था दूध :केमिकल से भरा ड्रम जब्त :आठ जनों के खिलाफ मामला दर्ज :आरोपी कैंटर लेकर फरार

Read more on this page http://rj31force.com/police-got-attacked-while-raiding-on-adulterated-milk/

No comments:

Post a Comment