Wednesday 21 May 2014

प्रशासन ने डिस्कॉम को नहीं भिजवाई ओलावृष्टि प्रभावित किसानों की सूची

राज्य सरकार की ओर से घोषित सहायता पैकेज के तहत चार माह के बिजली बिल माफ करने की योजना प्रशासनिक ढिलाई के चलते अधर में लटकी है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने इस वर्ष ओलावृष्टि से 50 प्रतिशत से अधिक खराब हुई फसल वाले प्रभावित किसानों के चार महीनों के बिजली बिल माफ करने का निर्णय लिया था। जिले में ओलावृष्टि से कितने किसानों का नुकसान हुआ। इसकी सूचना प्रशासन ने डिस्कॉम अधिकारियों को उपलब्ध करानी थी मगर एक माह बीतने के बाद प्रशासन ने सूची डिस्कॉम को उपलब्ध नहीं कराई है। इस कारण बिजली बिल माफ होने में बेवजह देरी हो रही है। गौरतलब है कि लघु व सीमांत काश्तकार, जिनकी फसल 50 प्रतिशत से अधिक खराब हुई है, उनकी ग्राम एवं उपभोक्ता वार सूचना डिस्कॉम को देनी थी। इस सूची के आधार पर ही संबंधित सहायक अभियंता चार माह के बिलों की राशि को माफ करेंगे मगर अभी तक इस संबंध में प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू नहीं की है। डिस्कॉम ने 50 प्रतिशत से अधिक खराब हुई फसल वाले किसानों के चार महीनों के बिजली बिल माफ करने के दिए थे आदेश

Read more on this page http://rj31force.com/administration-didnt-sent-list-of-farmers-to-discom-who-were-affected-by-hail-falls/

No comments:

Post a Comment