Friday 23 May 2014

हनुमानगढ़ में एफसीआई के पांच केंद्रों में से एक पर भी शुरू नहीं हुई खरीद

जिले में एफसीआई के पांच खरीद केंद्रों को छोड़कर अधिकांश पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। हैरानी वाली बात यह है कि एफसीआई का एक भी सेंटर शुरू नहीं हो पाया है। जंक्शन और तलवाड़ा में सोमवार से खरीद शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन खरीद शुरू नहीं हुई। जिले में एफसीआई को पांच केंद्रों पर गेहूं खरीद की जिम्मेदारी दी गई थी। इनमें टाउन के दो सेंटर्स के अलावा टिब्बी, जंक्शन व तलवाड़ा का एक-एक सेंटर शामिल था। टाउन व टिब्बी खरीद केंद्रों पर हैंडलिंग व परिवहन ठेकेदार की नियुक्ति का मामला हाईकोर्ट में चला गया। इसके बाद टाउन में दो व टिब्बी में एक नया खरीद केंद्र बनाकर तिलम संघ से खरीद शुरू करवाई गई। जंक्शन व तलवाड़ा में भी परिवहन एजेंट की नियुक्ति का टेंडर निरस्त करना पड़ा और टेंडर रिकॉल किए गए। रविवार को इन केंद्रों की फाइनेंशियल बिड खोलने की बात कही गई थी और इस लिहाज से सोमवार को खरीद शुरू होनी थी पर ऐसा नहीं हुआ। सोमवार को भी तलवाड़ा व जंक्शन में गेहूं लेकर आए किसानों के हाथ मायूसी ही लगी। जिले में एफसीआई के अलावा राजफैड, तिलम संघ व राजस्थान स्टेट वेयर हाउस को खरीद की जिम्मेदारी दी गई है और इनके अधिकांश केंद्रों पर खरीद शुरू हो गई है। खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं जंक्शन मंडी में खरीद शुरू न होने के कारण किसान परेशान हैं। यहां हजारों क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा है और मौसम बिगडऩे पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। कुछ ऐसे ही हालात तलवाड़ा में भी हैं। तलवाड़ा में मंडी यार्ड पूरी तरह भर चुका है और किसान सड़क पर गेहूं डालने को मजबूर हैं। ॥सोमवार को जंक्शन व तलवाड़ा में खरीद शुरू नहीं हुई है। सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मंगलवार से खरीद शुरू कर दी जाएगी। एसआर मीणा, डीएम, एफसीआई टाउन के दो व टिब्बी के एक केंद्र का मामला कोर्ट में जाने से अटकी खरीद

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%8f%e0%a4%ab%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa/

No comments:

Post a Comment