Tuesday 20 May 2014

क्रिकेट मैच पर सट्टा बुक करते छह जने गिरफ्तार

जंक्शन पुलिस ने रविवार शाम को गोल्डन सिटी कॉलोनी के एक मकान में चल रही क्रिकेट सट्टा बुकी पर छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से चार आरोपी श्रीगंगानगर के व दो पीलीबंगा के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से करोड़ों का हिसाब -किताब का एक रजिस्टर, 48 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक टीवी, प्रिंटर व मोबाइल किट बरामद की है। सीआई नारायणसिंह भाटी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गोल्डन सिटी के मकान नंबर 103 में क्रिकेट सट्टा बुकी संचालित की जा रही है। सूचना पाकर पुलिस ने शाम छह बजे दबिश दी तो मौके पर आईपीएल क्रिकेट श्रृंखला के तहत बैंगलोर-चेन्नई के मध्य चल रहे मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से दीपक मिड्ढा पुत्र दीवानचंद, राकेश कुमार पुत्र गुलशन कुमार, दीपक पुत्र सोहनलाल निवासी श्रीगंगानगर, सोमनाथ पुत्र दीवानचंद निवासी चूनावढ़, पंकज पुत्र राजकुमार अग्रवाल व जवाहरलाल पुत्र बनारसीदास निवासी पीलीबंगा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने गई पुलिस टीम में सीआई नारायणसिंह,एएसआई करतारसिंह,राकेश रमाणा, कमलजीत, प्रदीप आदि पुलिसकर्मी शामिल थे। 36 मोबाइलों पर हो रही थी बुकिंग : पकड़े गए आरोपी बड़े पैमाने पर किक्रेट सट्टे के दाव लगवा रहे थे। इसका अंदाजा पुलिस कार्रवाई के दौरान बरामद मोबाइलों से लगाया गया। 48 में से 36 मोबाइल पर लगातार कॉल से सट्टे की बुकिंग की हो रही थी। सीआई नारायणसिंह ने बताया कि बरामद लैपटॉप व एक रजिस्टर की जांच की जा रही है। हनुमानगढ़. क्रिकेट बुकी में इस्तेमाल लैपटाप के संबंध मं आरोपी से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी एवं पकड़े गए क्रिकेट बुकी चलाने वाले आरोपी। जंक्शन की गोल्डन सिटी कॉलोनी के एक मकान में लगाया जा रहा था सट्टा, हिसाब-किताब व मोबाइल फोन बरामद

Read more on this page http://rj31force.com/6-person-arrested-for-betting-on-cricket-matches/

No comments:

Post a Comment