Tuesday 27 May 2014

15 हजार रिश्वत लेता गिरदावर गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को गिरदावर भानीराम को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते पक्कासारणा के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। आरोपी ने जमीन की खातेदारी दर्ज करने के बदले रिश्वत ली थी। एसीबी के एएसपी सहीराम बिश्नोई ने बताया कि धोलीपाल के परिवादी रामदेव मेघवाल ने 23 मई को ब्यूरो कार्यालय में सूचना दी कि धोलीपाल के चक 14, 18 व 20 एमकेके में उसके मां और भाइयों के नाम गैर खातेदारी की जमीन है। खातेदारी दर्ज कराने के लिए वह पक्कासारणा क्षेत्र के गिरदावर भानीराम के पास गया। भानीराम के पास धोलीपाल क्षेत्र का अतिरिक्त चार्ज है। गिरदावर ने खातेदारी दर्ज करने के एवज में पचास हजार रुपए रिश्वत मांगी। बाद में वह 45 हजार रुपए में मान गया। पहली किश्त उसे 26 मई को देना तय हुआ। सत्यापन कराने पर मामला सही पाया गया। इसके बाद डीएसपी महावीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में एक टीम पक्कासारणा गई। परिवादी ने गिरदावर को 15000 रुपए देकर एसीबी टीम को इशारा किया। इसके बाद टीम ने गिरदावर भानीराम को पकड़ कर तलाशी ली तो उसकी पैंट की जेब से 15000 रुपए बरामद हो गए। पक्कासारणा बस स्टैंड पर एसीबी की कार्रवाई पहले घर पर मंगाई थी रिश्वत की राशि घर से रिकॉर्ड किया जब्त रिश्वत लेने के आरोपी गिरदावर को ले जाते एसीबी के अधिकारी। जमीन की खातेदारी दर्ज करने के लिए मांगे थे ५० हजार रुपए

Read more on this page http://rj31force.com/15-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%a4-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b0/

No comments:

Post a Comment