Wednesday 28 May 2014

रेल सुविधाओं का विस्तार मेरी प्राथमिकता: निहालचंद

नई दिल्ली. मोदी की टीम में रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री निहालचंद के अनुसार, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में रेल सेवाओं के विस्तार की काफी जरूरत है। इसलिए उनकी पहली प्राथमिकता इस क्षेत्र में रेल सुविधाओं का विस्तार कराना रहेगा। इसके लिए वे जल्दी रेल मंत्री सदानंद गौड़ा से मिलेंगे। उन्होंने दोनों जिलों में सेम की समस्या के हल के लिए 500 करोड़ का प्रोजेक्ट भी मंजूर कराने की बात कही है। विभाग मिलने के बाद निहाल चंद मंगलवार को राजस्थान हाऊस में ‘दैनिक भास्कर’ से विशेष बातचीत कर रहे थे। मंत्री बन गए, अब आपकी श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के विकास की क्या प्लानिंग है? मैंने पहले भी विकास करवाने का हरसंभव प्रयास किया। अब और ज्यादा करूंगा। दोनों जिलों की मुख्य समस्या रेलवे सुविधाओं की कमी है। रेल सेवाओं का विस्तार मेरी पहली प्राथमिकता होगा। पांच वर्ष तक जनता का चौकीदार बनकर सेवा करूंगा और बेहतर परिणाम दूंगा। दोनों जिलों में लंबे समय से सेम समस्या है? सेम के समाधान के लिए बंजर भूमि विकास का 500 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। केंद्र सरकार से इसका बजट स्वीकृत करवाया जाएगा। आपको रसायन व उर्वरक मंत्रालय मिला है। कृषि प्रधान श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में भी तो उर्वरक कारखाने की मांग लंबे समय से हो रही है? चार्ज लेने के बाद विभाग के अधिकारियों से विचार विमर्श करूंगा। श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में उर्वरक कारखाने की क्या संभावनाएं हैं, इस पर विचार किया जाएगा। जरूरत हुई तो अधिकारियों की टीम भी वहां भेजी जाएगी। किसानों को लाभान्वित करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज पर अब एमसीआई ने दानदाता बीडी अग्रवाल से 215 करोड़ रुपए राशि मिलने का स्रोत पूछा है? निर्माण कब शुरू होगा? इसका मुझे पता नहीं। सरकार अपने दम पर मेडिकल कॉलेज बनवाएगी। भाजपा जब राज में नहीं थी, तब भी श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज बनने की पक्षधर थी। श्रीगंगानगर में जमींदारा पार्टी की विधायक हैं और उधर राज्य में भाजपा की सरकार। आपसी खींचतान से विकास कार्य प्रभावित होने की आशंका जाहिर की जा रही है? भाजपा ऐसी तंग सोच नहीं रखती। चुनाव में हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। सरकार सब के लिए बनती है।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae/

No comments:

Post a Comment