Wednesday 7 May 2014

बारिश से भीगा लाखों क्विटल गेहूं

हनुमानगढ़| जिले में की मंडियों में 1.50 लाख मैट्रिक टन गेहूं का उठाव होना बाकी है। यह गेहूं की यह मात्रा अब तक खरीद हुए 2.78 लाख मीट्रिक टन की 55 फीसदी फीसदी है। अब मौसम बदलने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। सोमवार को कलेक्टर ने गेहूं खरीद से जुड़े अधिकारियों को पांच दिन में मंडियों से गेहूं के उठाव करवाने की हिदायत दी। इस दौरान अगर उठाव नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि मौसम खराब है, पांच दिन में मंडियों से गेहूं का उठाव कर खाली करो। बैठक में एफसीआई के जीएम भी थे। कलेक्टर ने कहा कि हनुमानगढ़ टाउन, तलवाड़ा व टिब्बी गौण मंडी यार्ड से गेहूं के धीमे उठाव को चिंताजनक बताते हुए व्यवस्था सुधारने को कहा। उन्होंने गेहूं उठाव में तेजी लाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ ट्रकों में लदान की व्यवस्था करने को कहा। बैठक में एडीएम बीएल मेहरड़ा, डीएसओ सुनील वर्मा, एफसीआई के जीएम एसपी सिंह व आरके जैन, एफसीआई के डीएम मोहन मीणा, तिलम संघ के अधिकारी व व्यापारी मौजूद थे। हनुमानगढ़ टाउन, टिब्बी और तलवाड़ा में स्थिति गंभीर : गेहूं उठाव धीमा होने के कारण हनुमानगढ़ टाउन, तलवाड़ा व टिब्बी मंडी में गंभीर समस्या है। इससे तीनों मंडियों में जाम लगा रहता है। मंडियों की बाहरी सड़कें भी गेहूं के थैलों व ढेरियों से अटी पड़ी हैं। स्थिति यह है कि अभी टाउन में सात लाख गेहूं के कट्टे, टिब्बी व तलवाड़ाझील में करीब सवा लाख गेहूं के कट्टे पड़े हैं। हनुमानगढ़. पल-पल बदल रहे मौसम ने सोमवार शाम को एक बार फिर से किसानों की मुसीबत बढ़ा दी। जिला मुख्यालय पर सोमवार शाम साढ़े सात बजे तेज बारिश हुई। बरसात से गर्मी से तो लोगों को राहत जरूर मिली, लेकिन टाउन व जंक्शन की अनाज मंडियों में खुले में पड़ा लाखों क्विंटल गेहूं भीग गया। इससे किसानों को भारी नुकसान की आशंका जताई गई है। वहीं,जिले के भादरा, पीलीबंगा में भी हल्की बूदां-बांदी के समाचार है।

Read more on this page http://rj31force.com/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9f/

No comments:

Post a Comment