Tuesday 20 May 2014

अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सड़कों पर बिखरे मलबे से लोग परेशान

जिला मुख्यालय पर कई कॉलोनियों में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सड़कों पर मलबा बिखरा पड़ा है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश पर नगरपरिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत अब तक सैकड़ों अतिक्रमण ध्वस्त किए जा चुके हैं। जंक्शन की दुर्गा कॉलोनी, सेक्टर नौ, सेक्टर बारह तथा टाउन में टिब्बी रोड, प्रेमनगर, झेडु बस्ती आदि क्षेत्रों में मलबे के ढेर लगे पड़े हैं। सड़क के दोनों ओर पड़े मलबे से यातायात बाधित हो रहा है। बारिश के दौरान पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है। इन क्षेत्रों में बारिश के बाद मलबे के कारण कीचड़ पसर गया है। ऐसे में कई सड़कों से वाहन तो दूर पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। सफाई व्यवस्था भी हो रही प्रभावित : सड़कों पर मलबा पड़ा होने के कारण सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। मलबा नालियों में गिरने से पानी निकासी ठप हो गई है। नालियां ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। इससे मच्छरों का प्रकोप फैलने के कारण लोगों को बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। नहीं बनी विकास की कोई योजना नगरपरिषद की ओर से न तो मलबा उठवाया जा रहा है और न ही अतिक्रमणमुक्त जगह के विकास की कोई योजना बनाई गई है। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद खाली जगह पर फिर से अतिक्रमण न हो और वह जगह जनोपयोगी बने इस दिशा में अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे शहर का सौंदर्यीकरण बिगड़ रहा है। खाली कराई जगह पर नाले का निर्माण कराकर शेष जगह को सड़क विस्तार में उपयोग किया जा सकता है। इसी तरह शहर के अंदर जिन सड़कों से कब्जे हटाए गए है, उन पर नए सिरे से नालियों का निर्माण कर सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जा सकती है। नगरपरिषद अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए बहुत बड़े बजट की आवश्यकता है। उठवाएंगे मलबा ॥अतिक्रमणमुक्त कराई गई जगह से मलबा उठवाया जाएगा। इसके लिए नगरपरिषद ने टाउन में टिब्बी रोड से मलबा उठाने का टेंडर जारी कर दिया है तथा शेष जगह से भी मलबा का उठाव कराया जाएगा। श्रवण बिश्नोई, आयुक्त नगरपरिषद, हनुमानगढ़ हनुमानगढ़. जंक्शन की दुर्गा कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने के बाद गलियों में पसरा मलबा। जिला मुख्यालय की बिखरे मलब से कई कॉलोनियों में यातायात व सफाई व्यवस्था हो रही बाधित

Read more on this page http://rj31force.com/after-removal-of-encroachments-streets-are-strewn-with-debris-people-are-disturbed/

No comments:

Post a Comment