Friday 9 May 2014

सूरतगढ़: इंदिरा सर्कल के सौंदर्यीकरण के लिए अभी करना पड़ेगा इंतजार

कस्बे के मुख्य चौराहे इंदिरा सर्कल के सौंदर्यीकरण के लिए दो महीने और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि सूरतगढ़ से बीकानेर तक नेशनल हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने का काम महाजन तक पूरा हो गया है। हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने का काम पीजी कॉलेज तक होना है। इसी दौरान इंदिरा सर्कल की मरम्मत का काम होगा। कस्बे का मुख्य चौराहा इंदिरा सर्कल की दीवार टूट चुकी है। सर्कल के चारों तरफ व भीतरी भाग में गड्ढे बन गए हैं। सर्कल पर बेसहारा पशुओं ने अपना डेरा जमा लिया है। इससे न केवल सर्कल का सौंदर्यीकरण प्रभावित हो रहा है, बल्कि चौराहा हादसे का सबब बन सकता है। कस्बे से दो किलोमीटर दूर हाईवे पर बने चौराहे से बीकानेर, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़ के लिए वाहनों की आवाजाही रहती है। सर्कल पर यातायात का दबाव रहने से दिनभर लोगों आना-जाना बना रहता है। ऐसे में सर्कल के आसपास टूटी सड़क व गड्ढों से दिनभर धूल उड़ती रहती है। सर्कल के आसपास के दुकानदारों, होटल संचालकों व पार्क में आने वाले लोगों को परेशानी होती है। यही नहीं बरसात होने पर सर्कल के आसपास बने गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों को दिक्कत होती है। नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान होगा कार्य नेशनल हाईवे अधिकारियों के मुताबिक सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने का काम चल रहा है। यह कार्य सूरतगढ़ पीजी कॉलेज तक होना प्रस्तावित है। यही नहीं इंदिरा सर्कल से पीजी कॉलेज तक सड़क की चौड़ाई करीब 18 मीटर बढ़ाई जाएगी। यानि सात मीटर सड़क के बीच एक मीटर का डिवाईडर बनेगा, इससे दोनों ओर सात-सात मीटर सड़क होगी और डेढ़-डेढ़ मीटर का दोनों ओर बर्म बनेगा। इसी दौरान सर्कल की मरम्मत का काम होगा। इसके बाद नगरपालिका सर्कल का सौंदर्यीकरण करवाएगी। सर्कल की मरम्मत में लगेगा दो माह का समय ॥इंदिरा सर्किल क्षतिग्रस्त हो गया है। सूरतगढ़ से बीकानेर तक हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने का काम चल रहा है, इसमें सर्कल से पीजी कॉलेज तक डिवाईडर बनना प्रस्तावित है। हाईवे की चौड़ाई का काम सूरतगढ़ तक पहुंचने में दो माह का समय और लग जाएगा। इसी दौरान सर्कल की मरम्मत का काम होगा। हरीप्रसाद भादू, एईएन नेशनल हाईवे पीडब्ल्यूडी सूरतगढ़। सूरतगढ़. इंदिरा सर्किल की टूटी दीवार व परिसर में बने गड्ढे। मरम्मत में लगेगा दो माह का समय, सर्कल से पीजी कॉलेज तक बनेगी डिवाईडर सड़क

Read more on this page http://rj31force.com/suratgarh-indira-circle-just-have-to-wait-for-the-beautification/

No comments:

Post a Comment